TRENDING TAGS :
ब्रेकथ्रू की जनसुनवाई में शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर हुई चर्चा, अधिकारियों ने दिए टिप्स
लखनऊ: लखनऊ के गोसाईगंज ब्लॉक स्थित मीसा ग्राम पंचायत में मंगलवार को ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गोसाईगंज ब्लॉक से खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी ,चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हेमंत कुमार,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत ने भाग लिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हेमंत कुमार ने स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के विषय में नारी संघ एवं किसान संघ के लोगों को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने जनसुनवाई के माध्यम से गाँव की महिलाओं के सवालों के जवाब भी दिए।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
हेल्थ एजूकेशन ऑफीसर लक्ष्मीकांत ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में चलाए जा रहे कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर ब्रेकथ्रू के द्वारा चलाए जा रहे तारों की टोली के कार्यक्रम के विषय पर चर्चा हुई और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह के द्वारा किए गए शौचालय सर्वेक्षण के विषय में भी बताया गया। इस सर्वेक्षण से यह निकल कर आया है कि स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था है लेकिन साफ-सफाई, पानी, नल जैसी मूलभूत सुविधाएं स्कूलों में नहीं हैं। जिस वजह से खास तौर पर किशोरियों को संक्रमण का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से उनकी शिक्षा पर भी असर पड़ता है।
महिला सशक्तिकरण एवं शराबबंदी को लेकर एक रैली की गई। इस रैली में गाँव की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मीसा यशोदा देवी,जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रामदीन, जितेंद्र कुमार, ब्रेकथ्रू से मनीष, हिना, दुर्गेश, सुनील एवं सुप्रिया आदि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!