TRENDING TAGS :
VIDEO: दरोगा की जेब से पीड़ित ने निकाली नोटों की गड्डियां, 40 हजार ली थी रिश्वत
कानपुर: जिले के कल्याणपुर थाने में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब एक पीड़ित ने चौकी इंचार्ज की जेब से घूस में दी नोटों की गड्डियां निकाल दी। ये पूरा मामला कैमरे के सामने हुआ।
बताया जाता है कि ये पूरा मामला मकान खाली कराने को लेकर था। पीड़ित का कहना है कि चौकी इंचार्ज ने कोर्ट के आदेश के बावजूद मकान खाली करवाने के लिए रकम ली थी। लेकिन तय समय पर मकान खाली न होने पर पीड़ित ने रकम वापसी की मांग की थी। हैरत की बात है कि ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद होने के बावजूद एसओ ने जानकारी से इंकार किया है।
क्या है मामला?
-कल्याणपुर थाना के राजकीय उन्नयन बस्ती में रहने वाले कमल कुमार पेशे से वकील हैं।
-इनका मकान को लेकर भाई से विवाद कोर्ट में चल रहा था।
-बीते दिनों कोर्ट ने मकान खाली करने के आदेश दिए।
-कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए पीड़ित ने पुलिस की शरण ली थी।
चौकी इंचार्ज ने मांगा था सुविधा शुल्क
-पीड़ित कमल का कहना है कि उन्होंने दयानंद विहार चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह से मकान खाली कराने का अनुरोध किया था।
-उन्होंने इसके लिए सुविधा शुल्क के रूप में 40 हजार रुपए की मांग की थी।
-चौकी इंचार्ज की मांग पर पीड़ित ने 40 हजार की रकम उन्हें दे दी।
-चौकी इंचार्ज ने बुधवार रात तक मकान खाली कराने का समय दिया था।
कैमरे में कैद हुआ पूरा वाकया
-काम न होने पर गुरुवार सुबह पीड़ित कल्याणपुर थाने पहुंचा।
-वह चौकी इंचार्ज से दी गई रकम वापस मांगने लगा और उलझ गया।
-रकम वापस न करने पर उसने चौकी इंचार्ज की जेब में हाथ डाल दिया।
-जेब से रकम निकालने के दौरान पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां जमीन पर गिर पड़ी।
-इसे पीड़ित ने उठाया और बाकी रकम की मांग की।
-यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया।
मूकदर्शक बने रहे पुलिस वाले
-यह पूरा घटनाक्रम थाने में चलता रहा और तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बन देखते रहे।
-पीड़ित की मानें तो, जो नोट चौकी इंचार्ज की जेब से निकले, उनमें वही निशान हैं जो रकम उसने उन्हें दी थी।
-पीड़ित ने चौकी इंचार्ज की जेब से 19,500 हजार रुपए निकाले।
-इसके अलावा उसने बाकी रकम लौटाने की मांग की।
एसओ ने किया जानकारी से इंकार
-वहीं इस मामले में एसओ राजदेव प्रजापति ने जानकारी से इंकार किया है।
-पीड़ित का कहना है कि एसओ साहब को बाकी की रकम दिए जाने की बात चौकी इंचार्ज ने उससे कही है।
क्या कहा एसएसपी ने?
कल्याणपुर थाने में हुए इस प्रकरण को लेकर एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि 'मीडिया के जरिए जानकारी मिली है। मामले की जांच कर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
�
आगे की स्लाइड्स में देखिए , वीडियो और फोटोज ...
�
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!