TRENDING TAGS :
ट्रक पास होते ही बैठ गया पुल- 20 हजार से अधिक की आबादी हुई प्रभावित
हालांकि कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन यहां से तिलोई तक के दो दर्जन के ऊपर गांव का सम्पर्क मार्ग टूट गया, हजारो की आबादी प्रभावित हो गई। डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि पुलिस ट्रक को खाली करवाकर हटवाने का काम कर रही है। पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जाएगी।
अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में प्रशासनिक लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होते होते बच गया। आज एक ओवर लोडेड ट्रक जिले के जायस कोतवाली अंतर्गत अकेलवा चौराहे से शाहमऊ को जाने वाले मार्ग पर बने नहर के पुल को क्रास कर रही थी तभी एकाएक पुलिया के बैठ जानें से दो दर्जन गांव की बीस हजार से ऊपर की आबादी प्रभावित हुई और आवागमन ठप हो गया।
ये भी पढ़ें— SSP अलीगढ़ ने जारी किया अधिकारियों को दूध नहीं देने वाली गाय पालने का फ़रमान
रविवार को एक ओवर लोडेड ट्रक अमेठी के जायस कोतवाली अंतर्गत अकेलवा चौराहे से शाहमऊ को जाने वाले मार्ग पर बने नहर के पुल से गुजर रही थी। ट्रक पर गिट्टी लदी हुई थी, अभी वो पूरा गुजरा भी नहीं था के पुलिया भरभरा कर टूट गई। हालांकि कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन यहां से तिलोई तक के दो दर्जन के ऊपर गांव का सम्पर्क मार्ग टूट गया, हजारो की आबादी प्रभावित हो गई। डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि पुलिस ट्रक को खाली करवाकर हटवाने का काम कर रही है। पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें— बिजली विभाग के जेई का अपहरण कर लूटे 82 हजार, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
आपको बता दें कि लम्बे समय से यह पुलिया कमजोर थी, फिर भी बेपरवाह अधिकारियों ने उस पर वाहनों का गुजरना बन्द नहीं कराया। ऐसे में आज बड़ी घटना होते होते बच गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!