Bulandshahr News: पहासू में रिटायर्ड फौजी के घर 40 लाख की चोरी, मच गया हड़कम्प

Bulandshahr News: चोरी की वारदात के खुलासे के लिए सीओ शिकारपुर के नेतृत्व में 3 पुलिस टीमें गठित की गई है। शीघ्र वारदात का खुलासा होगा।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 18 April 2025 5:11 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News (Image From Social Media) 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के गांव कसूमी में रिटायर्ड फौजी अजीत सिंह के घर चोरों ने धावा बोल दिया और सेफ,अलमारियों, संदूकों के ताले तोड़ 4 लाख रुपए की नगदी, 3 किलो सोने और 500 ग्राम चांदी के आभूषण सहित लगभग 40 लाख रुपए का माल चोरी कर फरार हो गए। नवागत एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने किया घटना स्थल का निरीक्षण किया है। चोरी की वारदात के खुलासे के लिए सीओ शिकारपुर के नेतृत्व में 3 पुलिस टीमें गठित की गई है। शीघ्र वारदात का खुलासा होगा।

सोता रहा परिवार, चोर करता रहा चोरी

बुलंदशहर जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के गांव कसूमी में रिटायर्ड फौजी अजीत सिंह सपरिवार रहते है। बीती रात परिवार के सदस्य रोजाना की तरह अपने अपने कमरे में सोए थे, लेकिन जब सुबह उठे तो सेफ, अलमारी, संदूकों के ताले टूटे और सामान तीतर बितर पड़ा देख सकते में रह गए।

रिटायर्ड फौजी ने बताया कि चोर छत के रास्ते से घर में घुसे, जिन कमरों में बच्चे सो रहे थे उनकी बाहर से कुंडी लगा दी। स्टोर रूम आदि कमरों के ताले तोड़ लगभग 30 टोल सोने और आधे किलो चांदी के आभूषण ₹4 लाख की नगदी आदि कीमती सामान चोरी कर कर फरार हो गए परिवार के सदस्यों ने दरवाजा पीटा, शोर मचाया, तब जाकर कमरे में बंद परिजनों को बाहर निकाला जा सका। डायल 112 पर पुलिस को मामले की जानकारी दी।

खुलासे को 3 पुलिस टीमें गठित

बुलंदशहर के नवागत एसएसपी धर्मेंद्र सिंह, शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर, फोरेंसिक विभाग की टीम आदि ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । खुलासे के लिए 3 पुलिस टीमें गठित की गई है। नवागत एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार से घटना को जानकारी ली।

एसएसपी ने बताया कि चोर 15 kg देशी घी का डिब्बा भी चोरी कर ले गया, घटना के पास रात में कीर्तन हो रहा था। परिजन भी रात 1बजे सोए और सुबह जल्दी 4 बजे उठ गए थे। पुलिस सूत्रों वारदात में गांव के ही किसी चोर के शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं कर रहे। हालांकि पुलिस वैज्ञानिक संसाधनों का भी प्रयोग करेगी। एसएसपी ने पीड़ित परिवार को शीघ्र वारदात के खुलासे का आश्वासन दिया है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story