Bulandshahr News: अनूपशहर में मासूम बच्ची का अपहरण और हत्या करने वाला नरेश मुठभेड़ में लंगड़ा

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में मासूम बच्ची का अपहरण और हत्या करने के आरोपी नरेश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में सम्भल का नरेश पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया।

Sandeep Tayal
Published on: 18 May 2025 8:40 AM IST (Updated on: 18 May 2025 9:46 AM IST)
Bulandshahr News
X

Accused Naresh Kidnapping and Killing Minor Girl Injured in Encounter (social media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में मासूम बच्ची का अपहरण और हत्या करने के आरोपी नरेश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में सम्भल का नरेश पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया। अनूपशहर के सीओ रामकरन सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है , 8 साल की स्वेता का शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। शुक्रवार को ही नरेश ने मासूम बच्ची का अपहरण किया था।

2 दिन पहले किया था मासूम का अपहरण

बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर में मासूम बच्ची स्वेता (8) पुत्री शीशपाल का 16 मई की शाम को अपहरण कर लिया गया था, स्वेता की मां ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। सीओ रामकरन सिंह ने बताया कि बच्ची का शव 17.05.2025 की रात्रि को थाना अनूपशहर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करनपुर के पास आम के बाग में मिला था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

इधर किडनैप और मर्डर उधर मुठभेड़

अनूपशहर के सीओ रामकरन ने बताया कि पुलिस मासूम बच्ची और उसके अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी थी कि रात्रि में गंगा पुल की तरफ से एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया, नही रुका बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से लेकर कच्चे रास्ते पर भागाने लगा। जिसपर पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। ब

दमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश की पहचान नरेश पुत्र इन्दल निवासी ग्राम गोठना थाना गुन्नौर जनपद सम्भल के रुप में हुई हैं, जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story