TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: निकाह से सात दिन पहले दुल्हन का अपहरण, तीन के खिलाफ हुई एफआईआर
Bulandshahr News:कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव युवती का 24 अप्रैल को निकाह होना तय हुआ था। बारात हापुड़ से आनी थी। 17 अप्रैल की शाम युवती शादी का सामान खरीदने के लिये बाजार गई थी।
bulandshahr news
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में निकाह से 7 दिन पहले शादी के समान को खरीददारी करने गई दुल्हन का कार सवार 3 युवकों द्वारा अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है, 2 दिन पहले दुल्हन बाजार में समान खरीदने गई और फिर नहीं लौटी। एएसपी ऋजुल कुमार का कहना है कि 3 आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, पुलिस युवती का पता लगाने में जुटी है।
शादी का सामान लेने गई युवती दुल्हन बनने से पहले फुर्र
बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव युवती का 24 अप्रैल को निकाह होना तय हुआ था। बारात हापुड़ से आनी थी। 17 अप्रैल की शाम युवती शादी का सामान खरीदने के लिये बाजार गई थी। देर रात तक युवती जब घर वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए। युवती।को काफी तलाशा लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिला। गत दिवस गांव के कुछ लोगों ने युवती का अपहरण किए जाने की जानकारी उसके पिता को दी। बताया गांव का आदिल पुत्र इकबाल अपने अन्य दो साथियों के साथ युवती को जबरन कार में डालकर ले गया।
जैसे ही आरोपी का पता चला, युवती के परिजन आरोपी के घर पहुंच गए। आदिल घर से फरार था। उन्होंने आदिल के परिजनों से उसकी जानकारी मांगी। आरोपी आदिल के पिता ने पीड़ित पिता को आश्वासन दिया जैसे ही आदिल की जानकारी मिलेगी सूचना दी जाएगी, लेकिन बेटी के न मिलने से परेशान दुल्हन के पिता ने आदिल और उसके दो दोस्तो के खिलाफ अपहरण के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजन बेटी की 24 अप्रैल को होने वाले निकाह को लेकर पशोपेश में है।