×

Bulandshahr News: बुलंदशहर हाइवे के 5 चोर गिरफ्तार, 8 ई रिक्शा की बैटरी बरामद

Bulandshahr News: गुलावठी पुलिस ने हाईवे पर माल से लदे ट्रैकों की त्रिपाल काटकर माल उड़ा ले जाने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

Sandeep Tayal
Published on: 17 April 2025 4:43 AM
Bulandshahr News: बुलंदशहर हाइवे के 5 चोर गिरफ्तार, 8 ई रिक्शा की बैटरी बरामद
X

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद की गुलावठी पुलिस ने हाईवे पर माल से लदे ट्रैकों की त्रिपाल काटकर माल उड़ा ले जाने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गुलावठी की SHO सुनीता मलिक ने बताया कि 6 माह पूर्व चोरी किए गए 8 ई रिक्शा बैटरी, थ्री व्हीट लोडर,अवैध असहले,नगदी आदि बरामद की है।

चोरी का माल ठिकाने लगाने जा रहे थे, चढ़ गए पुलिस के हत्थे

गुलावठी की SHO सुनीता मलिक ने बताया कि बीती रात उपनिरीक्षक श्रीपाल सिंह, संजीव कुमार आदि ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में जाते दिखे थ्री व्हीलर लोडर को रोकने की कोशिश की, तो चालक उसे पुलिस को देख तेज भगाने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर हाइवे पर चंदपुरा कट के निकट रोक पकड़ लिया। चैकिंग करने पर चोरी के 8 ई रिक्शा बैटरी बरामद हुई। आरोपियों से पुलिस ने तमंचे, चाकू, कारतूस आदि अवैध असहले भी बरामद किए है। गुलावठी की SHO सुनीता मलिक ने बताया कि पुलिस ने मोनू उर्फ इसरार पुत्र सत्तार , इमरान पुत्र सलाउद्दीन, नेपाली पुत्र फारूक, इरफान सैफी पुत्र आस मोहम्मद, चांद पुत्र मुस्ताक निवासीगण थाना क्षेत्र लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया है।

मेरठ बुलंदशहर हाइवे पर चलते ट्रक की त्रिपाल काट उड़ा ली थी 11 बैटरी

बताया गया कि 29.10. 2024 को मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर मुजफ्फरनगर से निवाड़ी एमपी के लिए जा रहे एक ट्रक का ट्रिपल काटकर 11 ई रिक्शा बैटरी इस गिरोह के सदस्य द्वारा चोरी कर लिए गए थे। जिनमें से तीन ई रिक्शा बैटरी को बेच दिया गया, जबकि शेष बच्चे 8 ई रिक्शा बैटरी को आज ठिकाने लगाने अलीगढ़ जा रहे थे, कि गुलावटी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। छह माह पूर्व इस मामले में प्रवीन कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी लखान तितावी मुजफ्फरनगर ने थाना गुलावठी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!