TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: खुर्जा में छापा: लाखों की अवैध आतिशबाजी बरामद, व्यापारी गिरफ्तार
Bulandshahr News: पुलिस ने आरोपी उमेश शर्मा को गिरफ्तार कर रात में ही जमानत पर रिहा कर दिया। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
खुर्जा में पकड़ी गई लाखों की अवैध आतिशबाजी (photo: social media )
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने एक स्पोर्ट्स शोरूम पर छापा मारकर लाखों रुपये की अवैध आतिशबाजी बरामद की है। खुर्जा की एसडीएम प्रतीक्षा पांडे ने बताया कि कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद शोरूम के ऊपरी हिस्से में बने कमरों की अलमारियों में आतिशबाजी का जखीरा भंडारित किया गया था। मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी उमेश शर्मा को गिरफ्तार कर रात में ही जमानत पर रिहा कर दिया। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रतिबंध के बावजूद दीपावली पर बेचने को लाई गई थी आतिशबाजी
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कोर्ट द्वारा दिल्ली एनसीआर में आतिशबाजी के भंडारण, क्रय-विक्रय और प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद दीपावली पर बेचने के लिए कुछ लोग कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर आतिशबाजी का भंडारण कर रहे हैं। इस शिकायत पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम खुर्जा प्रतीक्षा पांडे ने नायब तहसीलदार निरंजन सिंह को भेजकर छापेमारी कराई।
एसडीएम प्रतीक्षा पांडे ने बताया कि छापेमारी के दौरान आबादी वाले इलाके में स्थित शोरूम की दूसरी मंजिल पर बने कमरों में आतिशबाजी का अवैध तरीके से भंडारण किया गया था। अलमारी में छिपाकर आतिशबाजी रखी गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दीपावली पर बेचने के लिए आतिशबाजी लाई गई थी।
फिलहाल लाखों रुपये की आतिशबाजी बरामद की गई है। बाबा बर्फानी स्पोर्ट्स शोरूम का संचालक फरार बताया जा रहा है। नायब तहसीलदार निरंजन सिंह ने उमेश शर्मा पुत्र रामजीलाल निवासी खुर्जा के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 5 और 9B के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरामद अवैध आतिशबाजी को जब्त कर लिया गया है। खुर्जा कोतवाली सिटी पुलिस ने देर रात आरोपी को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!