बुलंदशहर: मलेरिया अधिकारी के दफ्तर में रिश्वत का खेल, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Bulandshahr News: घर बैठकर नौकरी कराने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत, सीएमओ ने जांच के दिए आदेश

Sandeep Tayal
Published on: 17 Sept 2025 5:10 PM IST
बुलंदशहर: मलेरिया अधिकारी के दफ्तर में रिश्वत का खेल, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
X

Bulandshahr Bribery Case

Bulandshahr News: सरकार भले ही भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की बात करें, मगर रिश्वतखोर है कि मानने को तैयार नहीं, ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर में नगरीय मलेरिया अधिकारी के दफ्तर का है, जहां एक स्वास्थ्य कर्मचारी ने खौफ हो ₹10- 10 की रिश्वखोरी कर रहा है, जिसका वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, बताया जाता है कि घर बैठे नौकरी करने के नाम पर रिश्वतखोरी का खेल चल रहा था, हालांकि रिंकू कुमार नामक एक शख्स ने इस मामले में यूपी के हैल्थ सैक्रेटरी से भी शिकायत की है। मामले को लेकर सीएमओ ने जांच कराकर कार्रवाई करने का दावा किया है।

रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल,मचा हड़कंप

बुलंदशहर में बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ, वायरल वीडियो नगरीय मलेरिया अधिकारी दफ्तर का बताया जा रहा है, वीडियो में रुपयों लेते और देते कर्मचारी दिख रहे है, आवाज भी स्पष्ट सुनाई पड़ रही है जिसमें राजेश कुमार नामक बाबू रिश्वत की रकम लेने और दे रहा कर्मचारी कह रहा है कि ये अब इसकी वजह से हो रहा हैं। हालांकि मामले का वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि हम किसी वायरल वीडियो को पुष्टि नहीं करते

वाह CMO साहब...जिसके दफ्तर में रिश्वतखोरी उसकी से करा रहे जांच

बुलंदशहर के सीएमओ डॉ.सुनील दोहरे ने बताया कि वीडियो देख है, सरकारी दफ्तर में रिश्वतखोरी गंभीर मामला है, वीडियो कब का है, किसने बनाया, वीडियो की सत्यता की जांच करने के नगरीय मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिए गए है, नगरीय मलेरिया अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि वीडियो नगरीय मलेरिया अधिकारी के दफ्तर का है और आश्चर्यजनक बात ये है कि जिसके दफ्तर में रिश्वतखोरी का खेल चल रहा है उसी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!