बुलंदशहर: कल से लापता दो मासूम चचेरी बहनों की जल प्लावित गड्ढे में गिरने से मौत, कोहराम

Bulandshahr News : बुलंदशहर में खेलते समय दो चचेरी बहनों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

Sandeep Tayal
Published on: 2 Nov 2025 12:20 PM IST
बुलंदशहर: कल से लापता दो मासूम चचेरी बहनों की जल प्लावित गड्ढे में गिरने से मौत, कोहराम
X

Bulandshahr News  ( Image From Social Media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में कल से लापता दो मासूम चचेरी बहनों के शव एक खेत में पानी भरे गड्ढे में बरामद होने से परिवार में कोहराम मचा है। एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि दोनों बच्चियों खेलते खेलते पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी, जिससे दोनो चचेरी बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद की डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव देवी का नंगला में शनिवार की शाम को दो मासूम बहनें डिम्पल और ज्योति अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। दोनों मासूम बच्चियों के गायब होने से परिवार और गांव में हड़कंप मच गया, आनन फानन में बच्चियों के पिता मुकेश और ओमवीर थाने पहुंचे, पुलिस को बच्चियों के गायब होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चियों का पता लगाने को रात भर अभियान चलाया, मगर पुलिस को सफलता नहीं मिली,

रविवार को दोनों बच्चियों के शव गांव के बाहर एक खेत में जल प्लावित गहरे गड्ढे में पड़े मिले, शवों की बरामदगी की जानकारी पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। बच्चियों की मौत से दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि केल दोनों बच्ची खेलते खेलते गांव के बाहर खेत में जा पहुंची, आशंका है को पानी से भरे गहरे गड्ढे में पैर फिसलने से गड्ढे में जा गिरी और दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को गड्ढे से बाहर निकालवाकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!