TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर SSP के आते ही मुठभेड़, अमरोहा का भवनेश हुआ लंगड़ा
Bulandshahr News: बुलंदशहर में नवागत SSP दिनेश सिंह के आते ही पुलिस बदमाशो पर एक बार फिर कहर बनकर टूटने लगी।
बुलंदशहर SSP के आते ही मुठभेड़, अमरोहा का भवनेश हुआ लंगड़ा (social media)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में नवागत SSP दिनेश सिंह के आते ही पुलिस बदमाशो पर एक बार फिर कहर बनकर टूटने लगी। एक तरह देर रात को SSP दिनेश सिंह ने बुलंदशहर का कार्यभार ग्राम किया तो दूसरी तरफ कोतवाली देहात पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना में वांछित चल रहे अमरोहा का अंतर्जनपदीय बदमाश भवनेश उर्फ अंकुर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार लंगड़ा कर डाला। एसपी देहात शंकर प्रसाद ने बताया कि घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवागत SSP का बदमाशों को स्पष्ट संदेश, कार्य भार ग्रहण करते ही पुलिस ने कर दिया लंगड़ा
एसएसपी दिनेश सिंह के आते ही जनपद पुलिस एक बार फिर बदमाशों को निशाना बनाने में जुट गई। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीती रात कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद शर्मा पुलिस टीम के साथ हजरतपुर बम्बे के पास संदिग्ध व्यक्तियो और वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तभी एक बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया तो नही रुका, बल्कि बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगा।
गोली बदमाश के पैर में लगी
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी तो पुलिस पर बदमाश के बीच फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी। घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश की पहचान भवनेश उर्फ अंकुर उर्फ तुषार पुत्र नन्दकिशोर निवासी ग्राम डयौटी थाना बछरायूं जनपद अमरोहा के रुप में हुई हैं। घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व दिल्ली से चोरी की बाइक बरामद हई है।
आरोपी के खिलाफ थानों में 8 मुकदमे दर्ज
भवनेश के खिलाफ अलग अलग जनपद के थानों में 8 मुकदमे दर्ज है। मार्च 2025 में एक किसान का ट्रैक्टर चोरिंकीय जाने की वारदात में वांछित चल रहा था।पुलिस ट्रैक्टर को पहले ही बरामद कर 3 चोरों को जेल भेज चुकी है।