TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: सड़क पर मनीष का शव रख जाम लगा हंगामा करने वाले 60 पर FIR
Bulandshahr News: जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को लड़ूकी हसनपुर निवासी 4 बच्चों की मां सपना और गांव के ही युवक मनीष के पेड़ पर लटके हुए शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।
सड़क पर मनीष का शव रख जाम लगा हंगामा करने वाले 60 पर FIR (Social media)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र के 4 बच्चों की मां सपना और उसके कथित प्रेमी मनीष के शव पेड़ पर लटके मिले थे, पोस्टमार्टम के बाद जब मनीष का शव गांव पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने मनीष का शव सड़क पर रख जाम लगा हंगामा किया, जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई, फंसे लोगों ने खेतों में भागकर खुद को बचाया। हत्यारोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की ग्रामीण कर रहे थे मांग। ककोड़ थाने के SHO उपेन्द्र यादव ने हसनपुर लड़ूकी गांव के 50-60 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
4 बच्चों को मां सपना के साथ पेड़ पर लटका मिला था मनीष का शव
जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को लड़ूकी हसनपुर निवासी 4 बच्चों की मां सपना और गांव के ही युवक मनीष के पेड़ पर लटके हुए शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया था। बताया गया कि सुसाइड नोट लिखा था कि सपना का पति बच्चू उसे सपना से मिलने नहीं देता है। वह सपना को घर से बाहर नहीं निकलने देता। इसलिए वह सपना के साथ सुसाइड कर रहा है। सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बरामद सुसाइड नोट की पुलिस जांच करा रही है, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि दोनों को मारकर किसी ने लटका तो नहीं दिया और हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए मृतक की जेब में सुसाइड नोट रख दिया है।
हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को जाम लगाना ग्रामीणों को पड़ा महंगा
मंगलवार की देर शाम को मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे तो मनीष के परिजनों और ग्रामीणों ने सपना के पति बच्चू सिंह सहित 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से FIR दर्ज कराने की मांग की, लेकिन जब FIR नहीं हो सकी तो गुस्साए ग्रामीणों ने मनीष का शव सड़क पर रख हंगामा शुरू कर दिया इस मामले में ककोड़ के SHO उपेन्द्र यादव ने दर्ज की FIR में कहा है कि जाम हंगामे की सूचना पाकर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे तो वहां 50 से 60 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हसनपुर लड़कू बम्बा सड़क पर मृतक मनीष के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया गया, ढाई घंटे तक लगे जाम से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों को लंबी कतार लग गई।
आम जनता और वाहनों का आवागमन पूर्णतया बाधित हो गया। बच्चे, बूढ़े तथा महिलाये अपने गंतव्य तक जाने से व्याकुल परेशान थे, कई मरीज भी अपनी दवाई लेने या घर जाने को परेशान थे। SHO द्वारा जाम लगाने वालों को समझाया गया लेकिन नही माने, जिससे अफरातफरी का माहोल बन गया भगदड़ मच गई, खेतों में जाकर लोगों ने खुद को बचाया, SHO ने इस मामले में 50-60 अज्ञातों के खिलाफ BNS की धारा 126(2) दंड विधि संशोधन अधिनियम को धारा 7 के तहत FIR दर्ज की है।
पुलिस तैनात, जांच जारी: CO
ककोड़ थाने में SHO द्वारा इस मामले में अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने से रोष व्याप्त है। हालांकि सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। शांति व्यवस्था कायम है। इस मामले में अभी जांच चल रही है