Bulandshahr News: पुलिस की दे दना दन मुठभेड़, दूसरे दिन अलीगढ़ का हरेंद्र हुआ लंगड़ा, चार बदमाश गिरफ्तार

Bulandshahr News: एसपी सिटी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान हरेन्द्र पुत्र महिपाल निवासी ग्राम नरऊ थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई।

Sandeep Tayal
Published on: 19 April 2025 11:38 AM IST
bulandshahr news
X

bulandshahr news

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में नवागत एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के आते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई, लगातार दूसरे दिन भी बुलंदशहर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें अलीगढ़ का बदमाश हरेंद्र पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया, जब कि हरेंद्र के साथी योगेन्द्र, कार्तिक और योगेंद्र को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने चार्ज लेते ही बदमाशो को बुलंदशहर छोड़ देने की चेतावनी दी है।

नवागत एसएसपी के 2 दिन और 2 मुठभेड़

बुलंदशहर में गुरुवार की रात को जब एसएसपी चार्ज ले रहे थे तो बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अमरोह के बदमाश अंकुर को लंगड़ा कर दिया, 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बीती रात थाना नरौरा पुलिस व स्वाट टीम देहात की बाइक सवार बदमाशो से मुठभेड़ हुई। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि रामघाट-नरौरा बॉर्डर के पास संदिग्धों की चैकिंग के दौरान 2 बाइक पर सवार 4 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नही रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर रामघाट की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा करने पर बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी और हरेंद्र लंगड़ा हो गया जब कि घेराबंदी कर उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

अलीगढ़ के ये बदमाश हुए गिरफ्तार

एसपी सिटी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान हरेन्द्र पुत्र महिपाल निवासी ग्राम नरऊ थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब कि योगन्द्र पुत्र महिपाल और योगेन्द्र पुत्र तिलक सिंह निवासी ग्राम नरऊ थाना विजयगढ़ अलीगढ़, कार्तिक पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम गांगरौल थाना विजयगढ़ अलीगढ़ को गिरफ्तार कर।लिया गया है।

इनके कब्जे से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन, 8एटीएम कार्ड, 2 बाइक, अवैध असहले आदि बरामद किए है। एसपी सिटी ने बताया कि नरौरा गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड आदि चोरी कर कर डाले थे खाता खाली कर डालते थे। गिरफ्तार बदमाश शातिर अपराधी है बुलंदशहर कोर्ट अलीगढ़ के थानों में इनके खिलाफ कई मामले दर्ज है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story