Bulandshahr News: ककोड़ और शिकारपुर में स्टंटबाजों का आतंक, वीडियो वायरल

Bulandshahr News: जनपद के ककोड़ और शिकारपुर थाना क्षेत्र के है। जहां हाइवे पर कारों में सवार होकर बारात में जा थे युवक कार की खिड़कियों और छतों पर चढ़कर चलती कार पर बे खौफ हो स्टंट कर रहे है।

Sandeep Tayal
Published on: 17 April 2025 12:55 PM IST
bulandshahr news
X

bulandshahr news

Bulandhshar News: जिले में पुलिस निष्क्रियता के चलते कार सवार स्टंट बाजों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जनपद के शिकारपुर और ककोड़ में हाइवे पर कार सवारों के स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। ककोड़ में तो थाने से चंद कदम की दूरी पर ही कार सवार स्टंटबाजी करने में भी गुरेज नहीं कर रहे, मानो कि न तो कानून का डर और न ही पुलिस कार्रवाई का भय हो। हालांकि पुलिस अब इन कारों में सवार स्टंटबाजों पर कार्रवाई की।लिए कारो की नंबर प्लेट के आधार पर इनकी पहचान जुटाने में जुटी है।

युवक करते रहे स्टंट, पुलिस को नहीं लगी भनक

यूपी में सीएम योगी के निर्देश के बाद भले ही अवैध वाहनों के संचालन को रोकने के लिए इन दिनों अभियान चल रहा हो मगर यातायात नियमों का उल्लंघन कर जानलेवा स्टंट के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला बुलंदशहर जनपद के ककोड़ और शिकारपुर थाना क्षेत्र के है। जहां हाइवे पर कारों में सवार होकर बारात में जा थे युवक कार की खिड़कियों और छतों पर चढ़कर चलती कार पर बे खौफ हो स्टंट कर रहे है। यही नहीं ककोड़ थाने के पास बारात में जा रही कारों का काफिला रोका, दो थार के बीच खड़ा होकर युवक स्टंट करने लगा, यही नहीं खिड़कियों से बाहर निकलकर भी युवक कार का तेज आवाज में म्यूजिक बजा डांस कर वीडियो बनाने लगे, वहां से गुजर रहे अन्य वहान चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ऐसा ही आलम शिकारपुर के वायरल वीडियो में भी दिख रहा है, बारात में जा रहे कारो के काफिले और चलती कार की खिड़कियों से बाहर निकल स्टंटबाज ने खौफ स्टंट करते दिख रहे है। आश्चर्यजनक बात ये है कि काफी देर तक सड़कों पर स्टंटबाजी होती रही लेकिन ककोड़ हो या फिर शिकारपुर दोनों ही जगह मोबाइल पुलिस और हाइवे पर तैनात पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

सीओ ने दिए एसएचओ को कारों को ट्रेस कर कार्रवाई करने के निर्देश

सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि कारों को ट्रेस कर विधिक कार्रवाई करने के ैभ्व् को निर्देश दिए गए है जब कि शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि शिकारपुर के एसएचओ को इस मामले में कारो को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की निर्देश दिए गए है, कुछ कारों को चिन्हित भी कर लिया गया है।

अपनी ही नहीं बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों के कार में सवार युवक खिड़कियों से बाहर निकल, कार की छतों पर स्टंट बाजी करते देख रहे है। यही नही ककोड़ में तो थाने के पास ही कारो का खिलाफ स्टंट करते दिख रहा हैं। ये स्टंटबाज अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे है साथ ही अन्य वहान चालकों की जन के लिए भी खतरा पैदा कर रहे है। ऐसे स्टंट हादसों का सबब बन सकते है। हालांकि पुलिस अब वायरल वीडियो में दिख रही कारो के नंबर से इन स्टंटबाजों का पता लगाने में जुटी है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story