Bulandshahr News: मेवात जा रहा गौवंशों से भरा ट्रक पकड़ा, 2 हिरासत में

Bulandshahr News: बुलंदशहर में NH 34 पर किसान नेता बिन्नू आधान ने कार्यकर्ताओं संग गोवंशो से भरा एक ट्रक पकड़ लिया।

Sandeep Tayal
Published on: 17 April 2025 8:29 AM IST (Updated on: 17 April 2025 9:19 AM IST)
Bulandshahr News: मेवात जा रहा गौवंशों से भरा ट्रक पकड़ा, 2 हिरासत में
X

मेवात जा रहा गौवंशों से भरा ट्रक पकड़ा, 2 हिरासत में (social media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में NH 34 पर किसान नेता बिन्नू आधान ने कार्यकर्ताओं संग गोवंशो से भरा एक ट्रक पकड़ लिया, बताया जाता है कि गौवंशों से भरा ट्रक मेवात जा रहा था। हालांकि किसान नेताओं ने ट्रक के चालक परिचालक को पुलिस के सपुर्द के दिया। सिकंदराबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यूपी में गौ हत्या रोकने को हिन्दू तत्पर, ऐसे पकड़ा तेज रफ्तार ट्रक

यूपी के योगीराज गौवध न हो पाए इसके लिए पीस प्रशासन के साथ हिन्दू और हिंदूवादी संगठनों सक्रिय है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रात के अंधेरे में एक ट्रक में गौवंशों को लेकर कानपुर दिल्ली नेशनल हाइवे पर जा तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक को किसान नेताओं ने पीछा कर सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र में पकड़ लिया। ट्रक के रुकते ही चालक परिचालक को गाड़ी से उतार जब लोग पूछताछ करने लगे तो दोनों पब्लिक को गुमराह करते दिखे, गुस्साए लोगो को बिन्नू आधान ने शांत किया और जब चालक परिचालक से पूछताछ शुरू की तो बताया गया कि गौ वंशों को मेवात ले जा रहे थे। हालांकि चालक परिचालक को ट्रक सहित सिकंदराबाद पुलिस के सपुर्द कर दिया गया। सिकंदराबाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने गौवंशों को गौ आश्रय स्थल भेजने की तैयारी में जुटी है। ट्रक में बुरी तरह से भरे गौवंशों को लेकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई किए जाने की बात पुलिस बता रही है। ट्रक से गौवंश को मेवात ले जाया जा रहा था।

मौके पर भारी भीड़ जुटी

सिकंदराबाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शुरू की जाँच।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story