TRENDING TAGS :
Jaunpur News: सतहरिया क्षेत्र के पांच मकानों पर चला बुलडोजर, 90 लोगों के सिर से हटी छत
Jaunpur News Today: गांव सतहरिया में पांच मकानों पर बुलडोजर चलवा कर जमींदोज कर दिया गया, जिसको लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण।
Jaunpur News: मुगराबादशाहपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के गांव सतहरिया में 60 वर्षों से रह रहे पांच मकानों को उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया व सीओ अतर सिंह तथा सीडा प्रभारी हर्ष प्रताप सिंह की उपस्थिति में बुलडोजर चलवा कर जमींदोज कर दिया गया, जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए किया धरना प्रदर्शन
बताते हैं कि एसडीएम राजेश चौरसिया ने 5 मकानों के मालिकानों को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर यदि मकान सहित जमीन को खाली नहीं किया तो मकानों पर भी बुलडोजर चला दिया जाएगा। आशियाना गिरता देखकर परिजन रोने लगे। ग्रामीणों ने गांव से नारेबाजी करते हुए सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीडा कार्यालय पर जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। पांच मकानों में रहने वालों में रामराज मौर्या, प्रमोद मौर्या, देवराज मौर्य, प्रेमा देवी, रामचंद्र यादव व बसंत लाल ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा बिना किसी सूचना के अचानक पहुंच कर बर्बरता पूर्वक रियासी मकानों को तोड़ा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मकान के टूटने से 15 दिन का मासूम बच्चा सहित कई महिलाएं, पुरुष, बच्चे बेघर हो गए हैं। 5 मकानों में एक शौचालय भी सरकार द्वारा बनाया गया था उसे भी तोड़ दिया गया।
5 मकानों के 90 सदस्य लोग हो गए बेघर
प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजेश चौरसिया व सीओ अतर सिंह ने 5 मकानों के परिवारों को दो बिस्सा जमीन पट्टा आवंटित कर कागज देने के डेढ़ महीने के अंदर खाली करने की बात पर तीन घंटे बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। 5 मकानों के सदस्यों में रामचंद्र, पूनम मौर्या, सुनील मौर्या, कमलेश यादव, विनय, प्रतीक, सावित्री, पार्वती रानी नैंसी, पूजा, उर्मिला, सरोजा, शिव कुमार यादव सहित 90 सदस्य बेघर हो गए।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सीओ अतर सिंह, तहसीलदार सुदर्शन,थाना प्रभारी रमेश यादव, पवारा एसओ राज नारायण चौरसिया, चौकी इंचार्ज अजय प्रकाश पांडे समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


