Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
इजराइल तकनीक से बुंदेलखंड के गिरते भूजल स्तर को रोकेगी यूपी सरकार
लखनऊ : इजराइल ने कम सिंचाई से अधिक कृषि उपज लेने की तकनीक विकसित की है। सरकार, बुंदेलखंड सहित अन्य इलाकों में इसी तकनीक की मदद से गिरते भूजल स्तर को रोकेगी। सिंचाई, कृषि, बागवानी में भी इसका पूरा इस्तेमाल करते हुए किसानों की आय दोगुनी की जाएगी।
इजराइली विशेषज्ञों और यूपी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त टीम इस तकनीक को जमीन पर उतारने का काम करेगी। उत्तर प्रदेश जल निगम के पुनर्गठन एवं कार्यक्षमता में वृद्धि के साथ उप्र जल निगम की प्रोजेक्ट प्रीप्रेशन इकाई (पीपीआरबीडी सेल) को विश्व स्तरीय तकनीक अपनाने में इजराइल सहयोग करेगा।
इजराइल के राजदूत डैनियल कैमरून ने चीफ सेक्रेटरी अनूप चंद्र पांडेय के साथ बैठक में कहा कि इजराइली विशेषज्ञ दल अगले दो दिनों में चित्रकूट और झांसी मण्डल का भ्रमण करेगा। जल संचयन एवं प्रबंधन, कृषि एवं उद्यान के विकास के लिये इजराइल विकसित तकनीक के उपयोग के सम्बन्ध में अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!