TRENDING TAGS :
Jhansi News: दुर्ग की तलहटी से 19 को गरजेंगे मोदी, पीएम के रूप में दूसरी बार आएंगे झाँसी
Jhansi News: इसके बाद वे किले की तलहटी में स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रशासन आयोजन की तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है।
Jhansi News: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 19 नवंबर 2021 को चौथी बार झांसी आयेंगे। इसके पूर्व वे तीन बार और वीरभूमि झांसी से विपक्षियों को ललकार चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महारानी लक्ष्मीबाई (Maharani Laxmibai Jayanti) की जयंती पर 19 नवंबर को झांसी आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर की शाम पांच बजे झांसी आएंगे। वे यहां तकरीबन दो घंटे रुकेंगे। इस दौरान वे झांसी किले में जाएंगे और रानी झांसी की गौरवगाथा पर आधारित लाइट एंड साउंड शो देखेंगे।
इसके बाद वे किले की तलहटी में स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रशासन आयोजन की तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय से तैयारियों की लगातार निगरानी की जा रही है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के इंतजामों और तैयारियों के बारे में पल-पल की अपडेट ली जा रही है।
देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति की अग्रदूत रानी लक्ष्मीबाई की झांसी में स्थित प्राचीन दुर्ग की तलहटी में बनाये सभास्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनिन्दा लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के पूर्व नरेन्द्र मोदी झांसी के जीआईसी ग्राउन्ड में 25 अक्टूबर 2013 को गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में जनसभा में शामिल हुए थे।
उन्होंने जनसमूह के बीच 38 मिनट तक भाषण दिया। वे यहां तत्कालीन लोकसभा प्रत्याशी और भाजपा की कद्दावर नेता म.प्र.की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये थे। यहां उन्होंने तत्कालीन सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की नीतियों को आड़े हांथों लिया था और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों के नेताओं की जमकर धज्जियां उड़ायी थीं। उन्होंने भाजपा के हांथों में ही देश का भविष्य सुरक्षित बताया था।
इसके उपरान्त 27 अप्रैल 2014 को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झांसी दुर्ग की तलहटी में स्थित क्राफ्ट मेला मैदान से विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं को फिर आड़े हांथों लिया था और तत्कालीन सरकार की नीतियों की जमकर बखिया उधेड़ी थीं। इस दौरान प्रारंभिक रूझान में भाजपा की सरकार बनना करीब तय हो गयी थी जिसके चलते वे जबरदस्त आत्मविश्वास से लबरेज थे। उन्होंने सिर्फ 18 मिनट 54 सैकंड तक भाषण दिया परन्तु जिन्होंने भी नरेन्द्र मोदी का भाषण सुना वे मंत्रमुग्ध हो गये। जनता को नरेन्द्र मोदी में देश का भविष्य दिख रहा था और जनसंभावनाओं को पूर्ण करते हुए 2014 में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार बनी। जनता के लाल नरेन्द्र मोदी 26 मई 2014 को देश के 14वें प्रधानमंत्री बने।
इसके करीब 4 वर्ष 10 माह उपरान्त 15 फरवरी 2019 को देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी तीसरी दफा झांसी आये। हालांकि यह उनका प्रधानमंत्री के रूप में पहला दौरा था। यहां जीआईसी ग्राउन्ड में उन्होंने भाजपा के चुनावी अभियान का श्रीगणेश किया और जनसभा में वे 31 मिनट तक अपने भाषण में पड़ोसी देश पाकिस्तान की सरपरस्ती में कश्मीर में पनप रहे आतंकवाद पर जमकर बरसे और उन्होंने आतंकियों को पनाह देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान को इस दौरान अपने भाषण में खुलकर निपटने की चुनौती दी थी क्योंकि उनकी जनसभा के 1 दिन पूर्व पुलवामा में आंतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर जानलेवा हमला कर 40 से अधिक जवानों की जान ली थी।
यहां उन्होंने अपने जोशपूर्ण भाषण में जनता को भरोसा दिलाया था कि देश भाजपा सरकार में सुरक्षित है और कोई भी आंच नहीं आने दी जायेगी। इसके बाद उन्होंने जनसभा के माध्यम से पड़ोसी देश को दी गयी चुनौती को पूरा भी किया और कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सीमावर्ती इलाके में आतंकियों के अड्डे नष्ट कर दिये। इसके उपरान्त वे फिर दूसरी दफा देश के प्रधानमंत्री चुने गये।
हालांकि इसके बाद पिछले वर्ष रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,झांसी के नवीन भवन का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री को अगस्त 2020 में झांसी आना था परन्तु विश्वव्यापी महामारी कोरोना के कारण उनका झांसी आगमन निरस्त कर दिया गया । इसके बावजूद उन्होंने वर्चुअल रूप से 29 अगस्त 2020 को इसका शिलान्यास किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,झांसी के विद्यार्थियों से रूबरू हुये और उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की संरचना का मंत्र दिया। उन्होंने करीब 20 मिनट तक वर्चुअल जनसभा में विद्यार्थियों को संबोधित किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


