Jhansi News: झांसी में ठंड में ढाया सितम, गिरा पारा, प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत

Jhansi News: बीते रोज अचानक हुई बारिश व सर्द हवाओं ने जिले में सर्दी बढ़ा दी है। वहीं, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्कूलपुरा मोहल्ले में रहने वाले एक युवक की ठंड लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Deepak Kumar
Published on: 11 Jan 2022 9:17 PM IST
Jhansi News In Hindi One person died due to increasing cold in Jhansi
X

Jhansi News: झांसी में ठंड में ढाया सितम। 

Jhansi News: बीते रोज अचानक हुई बारिश व सर्द हवाओं ने जिले में सर्दी बढ़ा दी है। वहीं, मंगलवार को भी दिनभर आसमान में बदली छाई रही। ठंडी हवाओं के चलने से गलन बढ़ गई है। वहीं, प्रेमनगर थाना क्षेत्र (Premnagar police station area) के स्कूलपुरा मोहल्ले में रहने वाले एक युवक की ठंड लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मौसम में हुए बदलाव व बीते रोज हुई बूंदाबांदी के बाद अब पछुआ हवाओं ने लोगों का गर से निकलना दूश्वार कर दिया है। गलन बढ़ने के बाद भी प्रशासन अलाव के नाम पर जनता के साथ छलावा कर रहा है। रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी आई है। इसके बावजूद कहीं-कहीं ही अलाव नजर नहीं आ रहा है। उधर, प्रेमनगर थाना क्षेत्र (Premnagar police station area) के स्कूलपुरा मोहल्ले में रहने वाले वृंदावन के पुत्र संजय की ठंड लगने से मौत हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, नवाबाद थाना क्षेत्र (Nawabad police station area) में एक 70 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

दीवार तोड़कर डम्पर कुएं में गिरा, चालक की मौत

राजस्थान के भरतपुर निवासी लगभग 28 वर्षीय नंदकिशोर ट्रक चालक था। वह बिजौली और दतिया के बीच डम्पर चलाता था। विगत रात्रि में वह दतिया जा रहा था। जब वह सीपरी बाजार थानान्तर्गत कोट बेहटा के पास पहुंचा तभी चालक डम्पर से नियंत्रण खो बैठा। इससे चालक डम्पर में नियंत्रण करता वह दीवार तोड़कर वहां स्थित एक पुराने कुएं में गिर गया। जिसमें नंद किशोर की मौत हो गई। इसकी जानकारी स्थानीय क्षेत्रवासियों ने थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीढ़ियों से फिसला बुजुर्ग, उपचार के दौरान हुई मौत

टहरौली थाना क्षेत्र (Tehrauli police station area) के ग्राम सिलौरी में लगभग 60 वर्षीय मातादीन परिवार के रहता था। परिजनों के मुताबिक विगत दिवस बारिश हो रही थी। वह छत से कपड़े उतारने के लिए सीढियों से नीचे उतर रहा था। तभी अचानक पैर फिसलकर वह नीचे गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!