TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी में 11वीं राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता, यूपी ने असम को हराया
Jhansi News: यूपी की टीम खेल के पहले 8 मिनट में सोनल तिवारी के खूबसूरत मैदानी गोल से 1 गोल की बढ़त बना ली
झांसी में 11वीं राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता
Jhansi News: 11वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का आज यहाँ स्थानीय ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने ग्रुप के पहले मुकाबले में असम को 2--0 से हरा कर पूर्ण अंक अर्जित किये और अपने विजयी अभियान की शानदार शुरुआत की।
यूपी की टीम खेल के पहले 8 मिनट में सोनल तिवारी के खूबसूरत मैदानी गोल से 1 गोल की बढ़त बना ली। असम की टीम ने बराबरी के लिये बहुत कोशिश की परन्तु खेल के 48 वें मिनट यूपी की नीलांजली राय पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदल कर अपनी टीम को 2—0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। आज हुए अन्य मैचों में झारखंड ने दिल्ली को 3--0 से, राजस्थान ने अंडमान निकोबार को 21--0से, कर्नाटक ने तेलांगना को 7--0 से, तमिलनाडु ने त्रिपुरा को 12--0 से और केरल ने जम्मू कश्मीर को 7--0 से हरा कर पूर्ण अंक प्राप्त किये। 22 अक्टूबर को भी ग्रुप मैचों के दिन भर 6 मुकाबले होंगे।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत कराई ,उनके साथ झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ,विधायक जवाहरलाल राजपूत ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ,उत्तरप्रदेश के खेल निदेशक आर पी सिंह ,ओलंपियन अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद ,झांसी के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ,डी आई जी जोगिंदर कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ,पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अब्दुल अजीज आदि विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे ।
उद्घाटन समारोह में विभिन्न स्कूलों की बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की गई ,विभिन्न राज्यो से आयी टीमों के खिलाड़ियों और दर्शकों ने इसका जम कर लुफ्त उठाया । इस मौके पर अपर जिलाधिकारी संजय पांडे , उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण सर्वेश दीक्षित , नगर मजिस्ट्रेट शादाब असलम , क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ,नवीन कुमार सिंह ,संजीव सरावगी , क्रीड़ाधिकारी राम मिलन ,रंजीत राज ,श्रीमती मंजू शर्मा , सुनील कुमार ,सुनीता तिवारी ,हसरत ,विकास वेंदया ,,हिकमत उल्लाह ,राजा खान ,गौतम दास , मुकेश भारतीय ,रोहित ,लोकेंद्र बहादुर ,अन्नू मंसूरी ,पूनम लता राज आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!