TRENDING TAGS :
Mahoba News: बांध के तेज पानी के बहाव में बहा, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिला शव
चरखारी कसबे में रहने वाले जिला क्षय रोग अधिकारी सलिल खरे का 22 वर्षीय पुत्र अभय उर्फ़ सनी अपने 7 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए अर्जुन बांध गया था।
मृतक युवक की तस्वीर (डिजाइन फोटो: न्यूज़ट्रैक)
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अर्जुन बांध में दोस्तों के साथ घूमने गया बीटेक के छात्र का पैर फिसलने के कारण पानी के तेह बहाव में बह गया। तक़रीबन 4 घंटे से अधिक रेस्कयू ऑपरेशन चलाने के बाद गोताखोरों की मदद से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। युवक की मौत होने से उसके परिवार में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुंदलखंड के महोबा में दिनभर रुक रुक कर हुई बारिश का आनंद लेने के लिए चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अकठोंहा गांव के पास बने अर्जुन बांध में घूमने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन लापरवाही के चलते लोग हादसों को भी शिकार हो रहे है। ताजा मामला आज का है जहां चरखारी कसबे में रहने वाले जिला क्षय रोग अधिकारी सलिल खरे का 22 वर्षीय पुत्र अभय उर्फ़ सनी अपने 7 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए अर्जुन बांध गया था।
अचानक पैर फिसलने से अचानक अभय का पैर फिसला
बताया जा रहा है कि सभी दोस्त बांध में तेज बहाव वाले पानी के पास टहल कर मौसम और पिनिक स्पॉट का आनंद ले रहे थे। तभी अचानक अभय का पैर फिसल गया जब तब अन्य दोस्त कुछ समझ पाते अभय पानी के तेज बहाव में बहता हुआ आंखों से ओझल हो गया। घबड़ाये दोस्तों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोर और तैराकों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
चार घंटे बाद युवक का शव मिला
वहीं पानी का बहाव कम करने के लिए बांध के सभी फाटक बंद कराये गए। तक़रीबन चार घण्टे से अधिक का समय बीतने के बाद पुलिस को पांच किलोमीटर दूर लोहरी गांव में पास झाड़ में फंसा हुआ छात्र का शव मिल गया। छात्र की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
मृतक युवक झांसी के एसआरजीआई कॉलेज से बीटेक कर रहा था और लॉकडाउन के चलते वर्तमान में घर पर ही रह कर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!