बस-वैन की टक्कर में 6 मरे, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे लोग

By
Published on: 12 May 2016 8:21 PM IST
बस-वैन की टक्कर में 6 मरे, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे लोग
X

बरेली: तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही ओवरलोडेड मारुती वैन को बुरी तरह रौंद दिया। यह घटना फरीदपुर-बीसलपुर रोड पर हुई। इस एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से राहगीरों ने वैन को काटकर मृतक और घायलों को बाहर निकाला।

इसी बस से हुई वैन की टक्कर इसी बस से हुई वैन की टक्कर

क्या है मामला ?

-फरीदपुर और फतेहगंज पश्चिमी के 11 लोग भुता के बुधौली गांव में गुरुवार को अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।

-कुआंडांडा ब्लॉक के पास उनकी मारुति वैन को सामने से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी।

-इस भीषण टक्कर से वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जुटी ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जुटी ग्रामीणों और परिजनों की भीड़

-चीख पुकार सुनकर आए लोगों ने पुलिस की मदद से वैन को काटकर घायलों को बाहर निकाला।

-जिसमें पप्पू और चीतू देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

-जबकि कमलेश, बिट्टो देवी और शशि देवी की कुआंडांडा सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई।

-गंभीर रूप से घायल सुनीता, सतीश, नारायणी, प्रेमवती, राजीव और आशुतोष को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

सदमें में बैठे परिजन सदमें में बैठे परिजन

accident

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!