गन्ना मिल मालिकों को योगी की चेतावनी, राम मंदिर पर दिया ये बड़ा बयान

लखनऊ के स्मृति उपवन में युवा कुंभ के उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुये सीएम योगी ने कहा हम उस दल से ताल्लुक रखते है जो कभी ना कभी राम मंदिर का निर्माण करायेगा। अन्य दलों ने तो जनेऊ और गोत्र की बात कर लोगों को भ्रमित कर रखा है।

Shivakant Shukla
Published on: 23 Dec 2018 6:54 PM IST
गन्ना मिल मालिकों को योगी की चेतावनी, राम मंदिर पर दिया ये बड़ा बयान
X

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजियाबाद में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा अनावरण के बाद किसान जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि गन्ना किसानों का बकाया 1000 करोड रुपए मिल मालिकों को 31 दिसंबर तक देना होगा। यदि मिल मालिक 31 दिसंबर तक भुगतान नहीं करेंगे तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों को कोसते हुए कहा कि बिजली आपूर्ति किसानों के लिए एक बड़ा मुद्दा था हमने किसानों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में 16 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल की साथ ही 86000 किसानों का कर्जा माफ किया।

ये भी पढ़ें- बिहार एनडीए का सीट बंटवारे को लेकर ये फार्मूला, एलजेपी को 6, भाजपा-जदयू का इतनी सीटों पर कब्ज़ा

जल्द ही 50000 नौकरियां और आएगी

सीएम योगी ने कहा कि भाग्यवती योजना के तहत गांव में 9000000 बिजली कनेक्शन मुफ्त में प्रदेश सरकार ने बांटे हैं। गन्ना किसानों की मुसीबतें दूर करने के लिए एथेनॉल से ईंधन बनाने की तैयारी है। तब गन्ना किसानों के मूल्य की समस्या खत्म हो जाएगी। योगी ने किसानों के साथ साथ युवाओं की भी नब्ज टटोली। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में पुलिस की 92 हजार नौकरियां की तैयारी है। 42 हजार भर्तियां चल रही है। इसके तुरंत बाद 50000 नौकरियां और आएगी। शिक्षा के क्षेत्र में 69000 नौकरियां अगले 6 महीने में सरकार देगी।

ये भी पढ़ें- सत्ता में बैठे लोग प्रजातंत्र को करना चाहते हैं समाप्त: यशवंत सिन्हा

साथ ही उन्होंने प्रदेश के विकास की बात करते हुए कहा कि प्रदेश में जल्दी 5 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा एक लाख करोड़ का निवेश हो चुका है। एक लाख करोड़ का निवेश जनवरी माह तक हो जाएगा। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कावड़ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कावड़ यात्रा बंद करने की तैयारियां कर दी थी। मगर हमने इस साल सफलतापूर्वक और शांतिपूर्वक कावड़ यात्रा करा कर संदेश दिया है कि हर त्योहार सौहार्द और शांति से मनाया जाएगा और जो इस में खलल डालेगा जेल में जाएगा।

अपराधी सुधर जाएं नहीं तो वे जानते हैं कि उनकी जगह कहां होगी

उन्होंने अपराधियों को एक बार फिर संदेश दिया कि वह तो सुधर जाएं नहीं तो वे जानते हैं कि उनकी जगह कहां होगी। साथ ही भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने उन्होंने अधिकारियों को भी संदेश दिया कि जो अधिकारी भ्रष्टाचार करेगा उसकी नौकरी जाएगी साथ ही उसकी संपत्ति भी जप्त कर ली जाएगी।इसके पहले लखनऊ के स्मृति उपवन में युवा कुंभ के उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुये सीएम योगी ने कहा हम उस दल से ताल्लुक रखते है जो कभी ना कभी राम मंदिर का निर्माण करायेगा। अन्य दलों ने तो जनेऊ और गोत्र की बात कर लोगों को भ्रमित कर रखा है।

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों दस लाख कर्मचारी 26 दिसंबर को बंद रखेंगे बैंक!

राम मंदिर निर्माण के भाजपा सरकार कटिबद्ध है: योगी

यहां उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि वे राम मंदिर निर्माण को लेकर किये जा रहे आंदोलन से जुड़ेंगे और उसमें अपनी हिस्सेदारी तय करेंगे। विपक्ष पर हमला बोलते हुये योगी ने कहा कुछ लोग अब जनेऊ और गोत्र की बात करने लगे है लेकिन उन लोगों ने कभी राम और कृष्ण के अस्तित्व पर विश्वास नही किया। समारोह के दौरान कुछ युवाओं ने नारे लगाये “ जो मंदिर बनायेगा, वोट उसी को जायेगा” और राज तिलक की करो तैयारी,आ रहे है भगवाधारी।” मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल प्रयागराज में कुंभ मेला भव्य और ऐतिहासिक होगा। कुंभ में श्रद्धालुओं को शुद्ध गंगा जल मिलेगा।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!