गोरखपुर: जेल वार्डन की भर्ती के दौड़ में किसान के बेटे की मौत, परिवार में पसरा मातम

गोरखपुर के 26वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में जेल वार्डन की भर्ती के लिए हो रहे दौड़ के दौरान किसान के बेटे गणेश साहनी की मौत हो गई।

Newstrack
Published on: 22 March 2021 11:09 PM IST
गोरखपुर: जेल वार्डन की भर्ती के दौड़ में किसान के बेटे की मौत, परिवार में पसरा मातम
X
गोरखपुर: जेल वार्डन की भर्ती के दौड़ में किसान के बेटे की मौत, परिवार में पसरा मातम

गोरखपुर: गोरखपुर के 26वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में जेल वार्डन की भर्ती के लिए हो रहे दौड़ के दौरान किसान के बेटे गणेश साहनी की मौत हो गई। पीपीगंज के रहने वाले किसान गौरीशंकर बेटे की मौत की सूचना के बाद बदहवास हैं। भर्ती के नोडल अधिकारी पीएसी के कमांडेंट कुछ बोलने से बच रहे हैं। वहीं बस्ती का एक अभ्यर्थी भी घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: UP में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, एक दिन में आए 542 नए मामले

सोमवार को जेल वार्डन की भर्ती को लेकर दौड़ की परीक्षा थी। सुबह से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बिछिया कैंप स्थित पीएसी परिसर में एकत्र हुए थे। पीपीगंज का गणेश साहनी भी अपने चचेरे भाई मोहन के साथ दौड़ के लिए बाइक से गोरखपुर आया था। भर्ती को लेकर 400 मीटर का 12 चक्कर लगाना था। गणेश ने 11 चक्कर पूरा कर चुका था। जैसे ही 12 वें के लिए दौड़ना शुरू किया वह बेहोश होकर गिर गया। पुलिस के जवानों ने उसे उठाकर किनारे कर दिया। इस दौरान दौड़ जारी रही।

ये भी पढ़ें: केन बेतवा परियोजना: UP-MP सरकार के बीच करार, बुंदेलखंड क्षेत्र को होगा ये लाभ

मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया। दौड़ में बस्ती का रजनीश चौधरी भी घायल हुआ है। अभ्यर्थियों ने बताया कि दौड़ जिस समय आयोजित की गई उस समय तापमान काफी अधिक था। जिम्मेदार दौड़ की औपचारिकता पूरी करने को लेकर निर्मम बने हुए थे।

पिता का रो-रोकर बुरा हाल

किसान पिता गौरीशंकर बेटे की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर पहुंचे थे। जिला अस्पताल के बेटे की लाश को देखकर वह सुध बुध खो बैठे। रोते हुए कहा कि सोचा था कि बेटे को नौकरी मिल जाएगी तो परिवार की स्थिति सुधर जाएगी। किसे मालूम था कि नौकरी की जगह मौत मिलेगी।

रिपोर्ट- पूर्णिमा श्रीवास्तव

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!