TRENDING TAGS :
भूकंप की बरसी पर निकाला कैंडल मार्च, चला प्रार्थनाओं का दौर
गोरखपुर: शहरवासियों ने सोमवार को भूकंप की बरसी पर कैंडल मार्च निकाला। बीते वर्ष 25 अप्रैल को नेपाल से लेकर पूरा उत्तर भारत भूकंप के कई झटकों को महसूस किया था। गौरतलब है कि उस वक्त भूकंप का खौफ इतना था कि लोग हफ्ते भर अपने घरों में जाने से डरते थे। भूकंप की वो यादें आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है।
सहजनवां में साल 2015 में 25 अप्रैल के दिन में नेपाल में आए भूकंप ने भारत सहित कई पड़ोसी देशों में भारी तबाही मचाई थी। इस जलजले में सैकड़ों लोगों ने अपनी जानें गंवाई थी।
भूकंप में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए छात्र नेता कृष्ण मोहन शाही के नेतृत्व में सोमवार शाम को कैंडिल मार्च निकाला गया। शाही ने कहा, कि भूकंप के कारण अनेक परिवार बर्बाद हो गए थे। हजारों लोग बेघर हो गए थे। इस आपदा के एक साल पूरा होने पर मृतकों की आत्मा के शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!