पिता चलाते हैं स्टेशनरी की दुकान, बेटी ने CBSE में टॉप कर हासिल किया ये मुकाम

Charu Khare
Published on: 26 May 2018 4:38 PM IST
पिता चलाते हैं स्टेशनरी की दुकान, बेटी ने CBSE में टॉप कर हासिल किया ये मुकाम
X

लखनऊ : कहते हैं ‘कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है।’ जरुरी नहीं कि जिंदगी हमें सबकुछ दे लेकिन जितना भी दे उसमें भी कुछ कर दिखाने की चाहत रखना ही ‘हौंसला’ कहलाता है। आज कुछ ऐसे ही जज्बों से भरी कहानी हमें तब देखने को मिली जब शनिवार की दोपहर करीब 12.30 बजे सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आउट हुआ।

बता दें कि, इस साल सीबीएसई 12वीं का रिज़ल्ट 83.01% रहा। एक ओर जहां मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंक के साथ टॉप किया तो वहीं 488 अंक के साथ अनुष्का चन्द्रा दूसरे स्थान पर रही।

लेकिन वहीं कुछ अन्य छात्र-छात्राओं ने तमाम मुसीबतों के बाद भी परीक्षा में बेहतर स्थान प्राप्त कर देश को गौरवान्वित किया। इन्हीं में से एक है राजधानी लखनऊ की ऋचा सिंह।

जी हां बचपन से मुश्किलों का सामना कर रही ऋचा सिंह ने सीबीएसई परीक्षा में 95.9 प्रतिशत अंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि, जहां चाह है, वहां राह भी है।’

पिता की है स्टेशनरी की दुकान, 3 बहनें –

मेधावी छात्र ऋचा सिंह ने बताया कि, उसके पिता प्रभानंद सिंह की स्टेशनरी की दुकान है। उसकी दो बहनें और है। ऋचा के पिता प्रभानंद तिवारी का कहना है कि, वह तीनों बेटियों की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा स्टेशनरी की दुकान से ही चलाते हैं।

ऋचा ने मेधावी बनने के लिए रोज 4 से 5 घंटे की पढ़ाई की वह आगे चलकर फैशन डिज़ाइनर बनना चाहती हैं।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!