TRENDING TAGS :
राम नगरी में विधानसभा स्तर पर मना सरकार की 4 साल की उपलब्धियों का जश्न
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी एक है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए प्रधानमंत्री द्वारा भूमि पूजन किया जा चुका है। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरा राष्ट्र एवं राज्य सुरक्षित है तथा हम सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
अयोध्या: वर्तमान सरकार के चार साल के उपलब्धियों पर आधारित कार्यक्रम रविवार को पांचों अयोध्या, रूदौली, बीकापुर, मिल्कीपुर व गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्रों में सम्पन्न हुए, जिसमें मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास आदि किया गया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि हमारी सरकार की कथनी और करनी एक है। हमारी सरकार में विकास की धारा बह रही है तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए प्रधानमंत्री द्वारा भूमि पूजन किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरा राष्ट्र एवं राज्य सुरक्षित है तथा हम सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी की सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं चलायी है जिसका लाभ गरीब जनता को सीधे मिल रहा है।
अयोध्या में बोले नीलकंठ तिवारी, योगी सरकार ने 4 साल में किया रिकाॅर्ड तोड़ विकास
महिलाओं में आत्मसम्मान बढ़ा
अयोध्या विधानसभा के विकासखण्ड पूरा अन्तर्गत ग्रामसभा कुसमाहा में अष्टभुजी दुर्गा मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आप सबकी प्रेरणा से प्रदेश में बहुमत की सरकार बनी है।
बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक बीकापुर शोभा सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं के आत्म सम्मान एवं महिला सशक्तीकरण की ओर विशेष ध्यान दिया है इससे महिलाओं में आत्म सम्मान बढ़ा है।
गृहिणियों को धुएं से मुक्ति दिलायी
गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू ने कहा कि वर्तमान केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा गरीबों एवं पिछड़ों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है।
इसी तरह मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ ने कहा कि उज्जवला योजना से सरकार ने महिलाओं को गैस सिलेंडर देकर उनको जहां धुएं से मुक्ति दिलायी, वही घर-घर शौचालय देकर महिलाओं को लाभान्वित कराया।
अयोध्या से नाथ बख्श सिंह
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!