Chandauli News: चोरी के ट्रक के साथ शातिर गिरफ्तार, बंगाल बेचने के लिए ले जा रहा था वाहन

इन दिनों यूपी में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन चोरी की खबरें आती रहती है। एक ऐसा ही मामला चन्दौली जिले के अलीनगर से आया है।

Ashvini Mishra
Reporter Ashvini MishraPublished By Shweta
Published on: 17 Jun 2021 10:13 PM IST
Chandauli News: चोरी के ट्रक के साथ शातिर गिरफ्तार, बंगाल बेचने के लिए ले जा रहा था वाहन
X

Chandauli News: इन दिनों यूपी में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन चोरी की खबरें आती रहती है। एक ऐसा ही मामला चन्दौली जिले के अलीनगर से आया है। जहां पर पुसिल ने एक अंतरप्रांतीय चोर को इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी का एक ट्रक, मोबाइल व 1100 रुपए नगद बरामद किए है।

इस दौरान पुलिस से पूछताछ की जिसमें चोर ने बताया कि उसने ट्रांसपोर्ट नगर ग्वालियर मध्य प्रदेश में ट्रेक को खड़ी देखा। उस समय ट्रक के आसपास किसी व्यक्ति के न होने पर उसने ट्रक कोचुराकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। इस दौरान पुसिल ने उस पकड़ लिया। आगे चोर ने बताया कि उक्त ट्रक को मैं बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा लेता जिसे अपने ऐसो आराम के लिए खर्च करता।

क्या कहा अलीनगर पुसिल ने

आपको बता दें कि इस सम्बन्ध में अलीनगर पुलिस ने बताया कि कृष्ण कुमार पुत्र यमराज को एक ट्रक, मोबाइल व 1100 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस सम्बंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है। फिलहाल अभी भी पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shweta

Shweta

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!