TRENDING TAGS :
Chandauli News: प्लास्टिक के झोले में मिले 80 लाख रुपए, देख उड़े होश, जीआरपी ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Chandauli News: पकड़ा गया कैश वाराणसी से हावड़ा ले जा रहे थे। मामले की सूचना के बाद इंटेलिजेंस और आयकर विभाग जाँच में जुटी है। खास बात यह है कि बीते जनवरी अभी तक 6 करोड़ 1 लाख की भारतीय मुद्रा हवाला के रूप में ले जाती हुई पकड़ी गई है।
Chandauli News (Pic:Newstrack)
Chandauli News: चंदौली के डीडीयू स्टेशन पर हवाला के रुपये मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जीआरपी की टीम ने चेकिंग के दौरान 80 लाख कैश के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया कैश वाराणसी से हावड़ा ले जा रहे थे। मामले की सूचना के बाद इंटेलिजेंस और आयकर विभाग जाँच में जुटी है। खास बात यह है कि बीते जनवरी अभी तक 6 करोड़ 1 लाख की भारतीय मुद्रा हवाला के रूप में ले जाती हुई पकड़ी गई है।
दरसअल, नए साल और माघ मेले के मद्देनजर डीडीयू जीआरपी लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर खड़े तीन संदिध व्यक्तियों की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। इन लोगों के पास मौजूद 2 झोले से 80 लाख रुपये बरामद हुए। जवानों द्वारा रुपयों के बाबत कागजात मांगा गया तो ये लोग कोई भी कागजात नहीं दिखा पाये, जिसके बाद जवानों ने तीनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
यह ज्वैलरी हवाला से जुड़ा रुपया बताया जा रहा है
इस बाबत जीआरपी सीओ कुँवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हावड़ा के रहने वाले हैं और यह ज्वैलरी हवाला से जुड़ा रुपया बताया जा रहा है। अभियुक्तों के पास से नगद 80 लाख रुपये बरामद हुए हैं, जिन्हें यह लोग वाराणसी से हावड़ा ले जा रहे थे। आयकर विभाग को सूचना देकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ऐसा नहीं कि दिल्ली हावड़ा रेल रूट के व्यस्तम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल स्टेशन पर पहली बार यह बरामदगी हुई है। बीते एक वर्ष 6 करोड़ से ज्यादा की भारतीय मुद्रा की हवाला राशि जब्त हुई है। जीआरपी कैरियर को पकड़ कर आयकर विभाग को सौंप देते हैं, लेकिन अभी तक इस हवाला सिंडिकेट के आकाओं तक न पुलिस पहुंची है और न ही आर्थिक अपराध से जुड़ी कोई भी जांच एजेंसी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


