Chandauli News: ईरोड से जोगबनी के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, जानिए पूरी डिटेल

Chandauli News: भारतीय रेलवे ने ईरोड (तमिलनाडु) से जोगबनी (बिहार) के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 25 सितंबर 2025 से नियमित रूप से चलेगी

Sunil Kumar
Published on: 16 Sept 2025 3:27 PM IST
Chandauli News: ईरोड से जोगबनी के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, जानिए पूरी डिटेल
X

Chandauli News

Chandauli News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सौगात दी है। अब तमिलनाडु के ईरोड से बिहार के जोगबनी के बीच एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई है। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री ने 15 सितंबर, 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन 25 सितंबर, 2025 से नियमित रूप से चलना शुरू करेगी। यह एक गैर- वातानुकूलित (non-AC) ट्रेन है, जो कम खर्च में आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रा का अनुभव देगी। इसमें कई ऐसी सुविधाएँ जोड़ी गई हैं, जो सफर को और भी आरामदायक और सुरक्षित बनाएंगी।

क्या है इस ट्रेन में खास?

यह ट्रेन आम ट्रेनों से काफी अलग है। इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है ताकि यात्रियों को बेहतर सफर मिल सके। इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए हर सीट पर चार्जिंग पोर्ट हैं, जिससे आप सफर में अपने गैजेट्स चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में फायर डिटेक्शन सिस्टम (आग का पता लगाने वाला यंत्र) लगा है।

दिव्यांग यात्रियों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं, जिसमें साफ-सुथरे और विशेष रूप से बनाए गए शौचालय शामिल हैं। आरामदायक सफर के लिए इसमें एयर स्प्रिंग बॉडी का इस्तेमाल किया गया है, जो झटकों को कम करता है। साथ ही, अंधेरे में भी रास्ता दिखाने के लिए फर्श पर रेडियम की पट्टियां लगाई गई हैं।

कब से चलेगी और कहाँ-कहाँ रुकेगी?

इस ट्रेन का नियमित परिचालन 25 सितंबर, 2025 से शुरू होगा। यह ट्रेन तमिलनाडु के ईरोड और बिहार के जोगबनी के बीच चलेगी।

ईरोड से जोगबनी (ट्रेन संख्या 16601)

यह ट्रेन हर गुरुवार को ईरोड से सुबह 8:10 बजे चलेगी।यह कटपाडी, पेरम्बूर, डीडीयू, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, पूर्णिया और फारबिसगंज जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए शनिवार शाम 7 बजे जोगबनी पहुंचेगी।

जोगबनी से ईरोड (ट्रेन संख्या 16602)

यह ट्रेन हर रविवार को जोगबनी से दोपहर 3:15 बजे चलेगी।यह फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र और डीडीयू जैसे स्टेशनों से होकर बुधवार सुबह 7:20 बजे ईरोड पहुंचेगी।यह नई ट्रेन दोनों राज्यों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है, जिससे उनका सफर न केवल आसान होगा बल्कि आधुनिक सुविधाओं के साथ सुखद भी बनेगा।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!