Chandauli News: ईमानदारी की मिसाल बने ऑटो चालक संतोष, लौटाया रुपयों से भरा बैग

Chandauli News: अनिल श्रीरंग नामक यात्री संतोष गुप्ता के ऑटो से वाराणसी के मछोदरी तक गए थे। जल्दबाजी में वे ₹2 लाख रुपये नकद और कुछ कपड़े से भरा बैग ऑटो में ही भूल गए।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 11 May 2025 3:17 PM IST
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आज के दौर में कोई व्यक्ति ₹2 लाख रुपये से भरा बैग मिलने के बाद भी उसे लौटा देगा? चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की।

भूला हुआ बैग, लेकिन नहीं भूले संतोष अपने मूल्यों को

दरअसल, अनिल श्रीरंग नामक यात्री संतोष गुप्ता के ऑटो से वाराणसी के मछोदरी तक गए थे। जल्दबाजी में वे ₹2 लाख रुपये नकद और कुछ कपड़े से भरा बैग ऑटो में ही भूल गए। जब संतोष को यह बैग मिला, तो भारी रकम देखकर भी वे विचलित नहीं हुए।

रात में भी नहीं रुकी ईमानदारी की तलाश

संतोष ने देर न करते हुए तुरंत स्टेशन लौटने और यात्री को खोजने का फैसला किया। रात करीब 1ः30 बजे उन्हें अनिल मिले, और उन्होंने उनका बैग सुरक्षित लौटाया। अनिल ने संतोष की ईमानदारी से अभिभूत होकर उन्हें ₹500 का इनाम दिया।

ऑटो यूनियन ने किया सम्मानित

संतोष की ईमानदारी को देखते हुए ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया। यूनियन अध्यक्ष राम जी मिश्रा और उपाध्यक्ष गुलाब यादव ने कहा कि संतोष ने पूरे समुदाय का मान बढ़ाया है।

संतोषः समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत

यह घटना यह साबित करती है कि आज भी समाज में सच्चाई, ईमानदारी और इंसानियत जिंदा है। संतोष गुप्ता जैसे लोग समाज में भरोसे की एक नई किरण जगाते हैं। उनकी यह मिसाल हम सभी को प्रेरित करती है कि सही काम करना ही सबसे बड़ा इनाम है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story