TRENDING TAGS :
Chandauli News: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने गेंहू के खेत में किसान की उपस्थिति में की फसल की कटाई, जानें पूरा मामला
Chandauli News: क्रॉप कटिंग प्रयोग CCE Agri App/सीसीई एग्री एप के माध्यम से संपन्न कराया गया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसान से कृषि कार्यो के संबंध में जानकारी ली।
Chandauli News: कृषि उपज के अनुमानों का आकलन करने एवं उत्पादकता के आंकड़ों के संकलन के लिए आज जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने तहसील सदर के फुटिया गांव में एक किसान के खेत में जाकर किसान की मौजूदगी में फसल की कटाई की गई।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा शनिवार को तहसील सदर के गांव फुटिया में रबी 2024-25 मौसम के लिए गेहूं की फसल की कटाई की गई।
आज दोपहर बाद अचानक जिलाधिकारी सदर तहसील के फुटिया गांव में पहुंच गए।जहां उन्होंने किसान के खेत में गेंहू की फसल की कटाई करवाई।जो गाटा संख्या 17 व क्रमशः 18 में एक 10 मि.का समबाहु त्रिभुज बनाकर गेहूं की फसल की कटाई व मड़ाई कराई गई।जिसमें प्रथम प्रयोग में 14 किलो 920 एवं द्वितीय प्रयोग में16 किलो 940 किलोग्राम गेहूं का उत्पादन प्राप्त हुआ। इसके औसत उपज के आधार पर ग्राम पंचायत स्तर पर बीमित किसानों की क्षतिपूर्ति का निर्धारण किया जाता है।
क्रॉप कटिंग प्रयोग CCE Agri App/सीसीई एग्री एप के माध्यम से संपन्न कराया गया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसान से कृषि कार्यो के संबंध में जानकारी ली।इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों को वर्ष में एक से अधिक फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर अपर सांख्यिकी अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल, नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव, राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार सिंह , लेखपाल अभय कुमार सिंह एवं तौफिक अहमद, बीमा प्रतिनिधि मनोज कुमार एवं राकेश श्रीवास्तव तथा किसान श्रीनाथ सिंह, गीता देवी एवं अन्य मौजूद थे।