Chandauli News: 15 लाख का जीआरपी ने बरामद किया एंड्राइड फोन,यात्रियों के खिले चेहरे

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन जीआरपी ने ट्रेनों में खोए 80 मोबाइल फोन बरामद किए, यात्रियों ने जताया आभार, अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये।

Ashvini Mishra
Published on: 16 Sept 2025 4:00 PM IST (Updated on: 16 Sept 2025 4:01 PM IST)
15 lakh GRP recovered Android phones, passengers faces
X

15 लाख का जीआरपी ने बरामद किया एंड्राइड फोन,यात्रियों के खिले चेहरे (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन की जीआरपी की कार्रवाई से यात्रियों के चेहरे पर प्रसन्नता देखने को मिल रही है।यात्री जीआरपी थाने से मोबाइल लेकर बाहर आ रहे थे तो उनके चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी देखने को मिली।

बता दें कि डीडीयू जंक्शन की जीआरपी द्वारा एक अच्छी रिकवरी करते हुए लगभग 1से 3 महीने के बीच में ट्रेनों में यात्रा के दौरान गायब हुए यात्रियों के फोन को रिकवर करने का कार्य किया गया था।

लोगों ने जीआरपी पुलिस को दिया धन्यवाद

जिसमें कुल 80 एंड्राइड फोन बरामद किए गए। जिनकी अनुमानित लागत 15 लाख रुपए मानी जा रही है । वहीं जब अपने खोए हुए मोबाइल को लोग जीआरपी थाने में आकर प्राप्त कर रहे थे तो लोगों द्वारा जीआरपी पुलिस को धन्यवाद देने के साथ-साथ यह विश्वास जाता रहे थे, कि डीडीयू जंक्शन की जीआरपी द्वारा ट्रेनों में खोई हुई मोबाइल किसी कारण किसी दूसरे के हाथ में चली गई थी,जिसने यह मोबाइल हम लोगों को वापस दिला दिया है।

संबंध में जीआरपी प्रभारी एस के सिंह ने बताया कि टीम द्वारा विभिन्न जगहों या ट्रेनों से चोरी हुई या गिर गए मोबाइल फोन को सर्विलांस टीम द्वारा रिकवरी की गई है जिसमें 80 मोबाइल फोन प्राप्त हुए हैं ।

टीम में सम्मिलित रहे

जिन्हें आज यात्रियों को देने का कार्य किया गया । जिसकी अनुमानित लागत लगभग 15 लाख है। बरामद टीम में सम्मिलित है उपनिरीक्षक स्वतंत्र सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव ,कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल सुदर्शन यादव, कांस्टेबल गोपेश पांडेय सहित अन्य लोग सम्मिलित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!