Chandauli News: अवैध हथियार के साथ स्कॉर्पियो सवार युवक गिरफ्तार, बिहार से लाया था असलहा

Chandauli News : चंदौली में स्कॉर्पियो सवार युवक के पास से बिहार से लाया गया अवैध तमंचा बरामद, रुतबा कायम करने के लिए रखता था हथियार

Sunil Kumar
Published on: 14 Oct 2025 4:07 PM IST
Chandauli News: अवैध हथियार के साथ स्कॉर्पियो सवार युवक गिरफ्तार, बिहार से लाया था असलहा
X

 Chandauli Illegal Gun from Munger Seized ( Image From Social Media )

Chandauli News: चंदौली पुलिस को अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बलुआ थाना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो सवार युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। साथ ही, उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी और एक मोबाइल फोन को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने यह अवैध हथियार बिहार के मुंगेर से खरीदा था और इसे वह लोगों में डर पैदा करने और अपना दबदबा बनाने के लिए रखता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में बलुआ थाना पुलिस लगातार अपराध पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय है। इसी क्रम में, थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में बलुआ पुलिस टीम रईया गांव के पास 'रईया मोड़' पर सघन चेकिंग कर रही थी।

अवैध असलहा और कारतूस बरामद

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका और उसमें सवार व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा (315 बोर) और इसी बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए युवक की पहचान कृष्णकांत उर्फ पुच्चू (उम्र 21 वर्ष), पुत्र महेन्द्र, निवासी चक गुरेरा, थाना बलुआ, जनपद चंदौली के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी स्कॉर्पियो (संख्या UP62R0777) और एक इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया। स्कॉर्पियो को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) की धारा 207 के तहत सीज किया गया है।

रुतबा कायम करने के लिए रखता था हथियार

गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णकांत उर्फ पुच्चू ने पुलिस पूछताछ में कई अहम जानकारियां दीं। उसने बताया कि उसने यह अवैध तमंचा बिहार के मुंगेर से खरीदा था, हालांकि वह बेचने वाले का नाम-पता नहीं जानता। उसने पुलिस को बताया कि वह यह अवैध असलहा लोगों में अपना 'रुतबा कायम' करने और 'भय पैदा करने' के लिए अपने पास रखता था।

अपराधिक इतिहास भी है दर्ज

कृष्णकांत उर्फ पुच्चू का पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। बलुआ थाने में उसके खिलाफ पहले से ही एक मामला (मु0अ0सं0- 133/2023 धारा 323/504/506 भादवि) दर्ज है, जो मारपीट और धमकी से संबंधित है। वर्तमान बरामदगी के आधार पर, उसके खिलाफ बलुआ थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत नया मुकदमा (मु0अ0सं0- 266/2025) दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार (थाना बलुआ), उप-निरीक्षक सुबाष कुमार गौतम (चौकी प्रभारी मोहरगंज), और कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव, अनुज कुमार वर्मा व अल्ताफ अहमद शामिल थे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!