Chandauli News: चंदौली पुलिस ने विदेशी पिस्तौल तस्करी का भंडाफोड़, मुंगेर के तस्कर को दबोचा

Chandauli News: बलुआ पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में पांच विदेशी पिस्तौल और मैगजीन बरामद की।

Sunil Kumar
Published on: 15 Sept 2025 5:10 PM IST
X

Chandauli News: चंदौली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेशी पिस्तौल की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सोमवार को बिहार के मुंगेर से आ रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच विदेशी पिस्तौल और पांच मैगजीन बरामद की हैं। ये पिस्तौल 'मेड इन यूएसए' लिखी हुई हैं। यह गिरफ्तारी बलुआ पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी मोहम्मद गुड्डु के रूप में हुई है, जो करीब 36 साल का है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सैदपुर पुल पर अवैध पिस्तौल लेकर किसी का इंतजार कर रहा है।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

मुखबिर की सूचना पर बलुआ पुलिस और एसओजी की टीम तुरंत सैदपुर पुल पर पहुंची। पुलिस को देखकर पुल पर खड़ा एक व्यक्ति भागने लगा, जिसके पास काले रंग का बैग था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके बैग से पांच पिस्तौल और पांच मैगजीन मिलीं, जिन पर 'मेड इन यूएसए' लिखा हुआ था। इसके साथ ही, उसका मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।

मुंगेर से भदोही तक फैला था जाल

पूछताछ में मोहम्मद गुड्डु ने बताया कि वह ये पिस्तौल बिहार के मुंगेर से लाता था और भदोही के विनय शर्मा नाम के एक व्यक्ति को बेचता था। वह प्रति पिस्तौल 25,000 रुपये लेता था, जिसे विनय शर्मा आगे ऊंचे दामों पर बेच देता था। इस काम से गुड्डु को अच्छी कमाई हो रही थी। इस मामले में पुलिस ने बलुआ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

तस्करी के नए रास्ते

चंदौली जिले में इस तरह विदेशी हथियारों की बरामदगी से यह बात सामने आई है कि तस्करों ने हथियारों की सप्लाई के लिए नए रास्ते तलाश लिए हैं। पहले जहां स्थानीय स्तर पर बने अवैध हथियारों की तस्करी होती थी, वहीं अब विदेशी पिस्तौलों की सप्लाई भी होने लगी है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े सभी लोगों को पकड़ा जा सके। यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

गिरफ्तार करने वाली टीम

इस कार्रवाई को सफल बनाने वाली पुलिस टीम में बलुआ थाना के कार्यवाहक प्रभारी राजेश सिंह, एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा, मारूफपुर चौकी प्रभारी अमित सिंह और कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इन सभी की सतर्कता और सूझबूझ से यह बड़ी सफलता हासिल हुई।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!