TRENDING TAGS :
Chandauli News: तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फिर घेरकर किया जानलेवा हमला,चंदौली निवासी की वाराणसी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Chandauli News: चंदौली के सुनील की वाराणसी में संदिग्ध मौत, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर के बाद घेरकर जानलेवा हमला!
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोदलपुर गांव निवासी शारदा के पुत्र सुनील(35वर्ष) की वाराणसी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के संबंध में साथी जगदीश ने रविवार को वाराणसी जिले के चौबेपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है।
बलिया से लौटते समय हुआ हादसा
साथी जगदीश ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 26 अप्रैल को अपने वाहन संख्या UP65 MT 0992 से बलिया से अहरौरा जा रहे थे। वाराणसी से लगभग 10 किलोमीटर पहले चौबेपुर थाना क्षेत्र में विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक अन्य वाहन, जिसका नंबर UP 65 FM 0747 था, ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
संदहा बाजार में घेरकर किया हमला
टक्कर के बाद भी विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी ने जगदीश की गाड़ी का पीछा किया। आरोप है कि विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी के चालक ने अचानक संदहा बाजार में उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। जगदीश ने तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित किया। इस दौरान, गाड़ी में सवार बोदलपुर गांव के सुनील गाड़ी से उतरकर विपक्षी गाड़ी के पास गए। तभी विपक्षी गाड़ी से उतरे चार- पांच लोगों ने सुनील पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जान बचाकर भागा प्रार्थी, थाने में दी तहरीर
जगदीश ने बताया कि उन्होंने अपनी जान बचाकर मौके से भागकर जान बचाई। रविवार को उन्होंने चौबेपुर थाने में पहुंचकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से पूरी घटना की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!