TRENDING TAGS :
Chandauli News: भाजपा व्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गहमा गहमी, प्रशासन तैयारी में जुटा
Chandauli News: हाईकोर्ट में ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए उच्च न्यायालय से फैसला आने के बाद बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव चहनियां स्थित खण्ड विकास कार्यालय में होगी ।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के चहनियां ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को होना है जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है । बुधवार को सुबह दस बजे से बैठक और अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया होनी है जिसको लेकर मंगलवार को निर्वाचन अधिकार उप जिलाधिकारी सकलडीहा ने जहां दोपहर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया । वही चंदौली के जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए निरीक्षण किया।
चहनियां ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की खींचातानी विगत दो वर्ष से चली आ रही है । हाईकोर्ट में ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए उच्च न्यायालय से फैसला आने के बाद बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव चहनियां स्थित खण्ड विकास कार्यालय में होगी । इसके लिए मंगलवार को ही चहनियां वाया पीडियूनगर मार्ग पर बैरिकेटिंग के साथ साथ खण्ड विकास कार्यालय परिसर में भी साफ सफाई,सीसी कैमरा,चुनाव के लिए बैरिकेटिंग किया गया है । बुधवार को सुबह 10 बजे से क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक होगी उसके बाद दोपहर में अविश्वास के लिए चुनाव कराया जायेगा ।
चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी उपजिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर और पी डीडीयू नगर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने मंगलवार की दोपहर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया । शाम को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मातहत कर्मियों को दिशा निर्देश दिया । इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद,एडियो पंचायत राकेश कुमार दीक्षित,नित्यानन्द सिंह,आनन्द यादव,मनोज कुमार आदि कर्मी उपस्थित रहे ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!