×

Chandauli News: पक्ष-विपक्ष के दो विधायकों में राजनीति छोड़ने की मची होड़, जानिए क्यों

Chandauli News: सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा भाजपा के 8 साल बेमिसाल के गुण गान को सुनने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी कर दिया। भाजपा वर्तमान और सपा भूतपूर्व दोनों विधायकों द्वारा विकास कार्य को लेकर राजनीति से संन्यास लेने तक की चुनौती दी जा रही है ।

Ashvini Mishra
Published on: 2 April 2025 1:28 PM IST
Chandauli News: पक्ष-विपक्ष के दो विधायकों में राजनीति छोड़ने की मची होड़, जानिए क्यों
X

पक्ष विपक्ष के दो विधायकों में राजनीति छोड़ने की मची होड़   (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के वर्तमान भाजपा विधायक व भूतपूर्व सपा विधायक में अपने कार्यों को गिनाने व विकासपुरुष बनाने के लिए एक दूसरे को राजनीति छोड़ने की चुनौती दी जा रही है। जैसे-जैसे 2027 का विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पक्ष विपक्ष के दावेदारों की राजनीतिक गहमा गहमी बढ़ती जा रही है।

चंदौली जनपद के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा अपने कार्यकाल में बनाए गए पंप कैनाल को दिखाने के साथ-साथ कहां गया कि विधानसभा क्षेत्र में पंडित कमलापति त्रिपाठी द्वारा 12 तथा मेरे कार्यकाल में चार पंप कैनाल लगाए गए हैं अगर 16 के बाद 17 वा पंप कैनाल भाजपा के विधायक सुशील सिंह द्वारा चार बार जीतने और आठ साल तक लगातार डबल इंजन की सरकार में विधायक रहते हुए दिखा तो राजनीति से संन्यास लेकर धोती कुर्ता पहनना छोड़ दूंगा।

भाजपा के 8 साल बेमिसाल के गुण गान

बता दें कि सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा भाजपा के 8 साल बेमिसाल के गुण गान को सुनने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी कर दिया। भाजपा वर्तमान और सपा भूतपूर्व दोनों विधायकों द्वारा विकास कार्य को लेकर राजनीति से संन्यास लेने तक की चुनौती दी जा रही है । अपने कार्यकाल में बनवाए गए पंप कैनाल पर पहुंचकर सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा चुनौती देते हुए कहा गया कि वर्तमान समय के विधायक सुशील सिंह द्वारा यदि कोई नया पंप कैनाल बनाया गया हो तो दिखा दें। भाजपा विधायक को सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 8 साल हो चुका है तथा चंदौली जनपद में चौथी बार विधायक बन चुके हैं ।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा विधायक द्वारा 25% कार्य दिखाने के लिए कहा गया था। सपा सरकार में लगवाए गए चार पंप कैनाल विकास कार्य में नहीं आए है। अगर वह एक भी नया पंप पैनल अपने कार्यपाली में बना हुआ दिखा दे तो मैं भी राजनीति छोड़कर सन्यास ले लूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो पंप कैनाल के मरम्मत का कार्य हो रहा है वह कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार के भेट चढ़ा हुआ है और अपने ठेकेदारों के माध्यम से उस कार्य को करा कर अपने लोगों को मजबूत किया जा रहा है ।

12 पंप कैनाल का पक्की करण तथा चार पंप कैनाल के निर्माण

यह भी कहा कि यदि पंप कैनाल बनाने का कार्य कोई किया है तो पंडित कमलापति त्रिपाठी द्वारा सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 12 पंप कैनाल बनाया गया और चार पंप कैनाल मेरे द्वारा बनाया गया है । जिसकी सूची भी दी गई और 12 पंप कैनाल का पक्की करण तथा चार पंप कैनाल के निर्माण के साथ-साथ उसका पक्कीकरण किया गया है । इसके अलावा यदि कोई पंप कैनाल पर कार्य हुआ है तो वह केवल रिपेयरिंग का कार्य ठेकेदारों को लाभ देने के लिए हुआ है । अब देखना है कि विकास कार्य को लेकर राजनीति की कहानी में कौन से विधायक राजनीति छोड़ते हैं या अपना उल्लू सीधा करने के लिए जनता को ऐसे ही गुमराह करते रहते हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story