TRENDING TAGS :
Chandauli News: प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के मुर्दाबाद नारे के साथ कांग्रेसियों ने ईडी की कार्रवाई पर जताया विरोध
Chandauli News: गुजरात में कांग्रेस मजबूत हो रही है और वहां भाजपा की हार होगी, यही नहीं बिहार में भी भाजपा को हार का डर सताने लगा है।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय चंद्र भवन से पैदल मार्च निकालकर जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय के पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में जम कर प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति के मामले में गांधी परिवार को निशाना बनाने के लिए ईडी का प्रयोग किया जा रहा है और चार्ट सीट दाखिल कर विपक्ष पर फर्जी दबाव बनाने की भाजपा कोशिश कर रही है। लेकिन कांग्रेसी तनिक भी पीछे हटने वाले नहीं है और इनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम लोग तैयार हैं।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित चंद्रा भवन से कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क पर गए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे जमकर लगाये और नेशनल हेराल्ड मामले में एडी की फर्जी कार्यवाही में चार्ट सीट लगाने के मामले का विरोध किया।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि भाजपा अब अपनी हार के डर से बौखला गई है।
गुजरात में कांग्रेस मजबूत हो रही है और वहां भाजपा की हार होगी, यही नहीं बिहार में भी भाजपा को हार का डर सताने लगा है जिसका परिणाम है कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए देश में विपक्ष के रूप में सशक्त भूमिका निभा रही कांग्रेस के मुखिया को परेशान करने की साजिश रची जा रही है।
वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपना बलिदान देकर इस देश को आजाद कराया और उसमें गांधी परिवार का प्रमुख योगदान रहा है। भाजपा सरकार अपनी कमियों को दबाने के लिए विपक्ष में सशक्त रूप में भूमिका निभा रहे सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी के माध्यम से कार्रवाई करवाना चाहती है, लेकिन कांग्रेसी चुप बैठने वाले नहीं है और सरकार के इस दमनकारी नीति का जमकर विरोध किया जाएगा।
इस दौरान कांग्रेसी स्लोगन व धरती लेकर नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पर भ्रमण कर पंडित कमलापति त्रिपाठी पर पहुंचे थे। इस दौरान मानवेंद्र ओझा, कुलदीप रजनीकांत पांडे, छनन सिंह सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।