TRENDING TAGS :
Chandauli News: प्रधानाचार्य की कुर्सी को लेकर कॉलेज में छिड़ी जंग,प्रबंध समिति ने थाना अध्यक्ष से लगाई गुहार
Chandauli News: निलंबित प्रधानाचार्य के द्वारा निर्देशों की अवहेलना करने पर व प्रबंधक द्वारा मामले में कार्यवाही करने के लिए सैयदराजा थाना प्रभारी को तहरीर देकर विधि कार्यवाही की मांग की है ।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य की कुर्सी को लेकर जंग छिड़ी हुई है। निलंबित प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह द्वारा कुर्सी न छोड़ने पर प्रबंधन ने विधिक कार्यवाही हेतु थाने में तहरीर दिया है। इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के कुर्सी की लड़ाई को लेकर विद्यालय में पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है।
चंदौली जिले के सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में निलंबित प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह द्वारा कुर्सी न छोड़ने तथा कार्यभार न देने के मामले में विद्यालय के प्रबंधक अवध बिहारी सिंह द्वारा थाने में उनके विरुद्ध कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र कर देकर विधि कार्यवाही की मांग की गई है ।
बता दें कि नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह को वित्तीय गमन के मामले में प्रबंध समिति द्वारा 10 फरवरी 2025 को निलंबित कर दिया गया है,संबंधित मामले की जानकारी भी दे दी गई लेकिन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह द्वारा पत्र न रिसीव नहीं करते हुए प्रधानाचार्य की कुर्सी पर जबरजस्ती कब्जा किए हुए है। प्रबंधक व अध्यक्ष द्वारा इस मामले की स्वयं जाकर जानकारी देते हुए विद्यालय से बाहर जाने तथा कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार डॉक्टर उमेश चंद्र तिवारी को देने की बात कही।जिस पर अनिल कुमार सिंह ने कुर्सी नहीं छोड़ते हुए मौका देने की बात कही।
निलंबित प्रधानाचार्य के द्वारा निर्देशों की अवहेलना करने पर व प्रबंधक द्वारा मामले में कार्यवाही करने के लिए सैयदराजा थाना प्रभारी को तहरीर देकर विधि कार्यवाही की मांग की है ।वहीं नव नियुक्त प्रधानाचार्य डॉ उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि संबंधित मामले की जानकारी मेरे द्वारा 10 फरवरी 2025 को प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह को देकर उन्हें अवगत कराया गया था।
इसके बाद भी प्रबंध समिति के प्रबंधक व अध्यक्ष द्वारा स्वयं विद्यालय में पहुंचकर उन्हें रिसीव कराने की कोशिश की गई लेकिन वह इन लेटर को लेने से इनकार कर दिया और कहा कि मैं सोच समझ के रिसीव करूंगा और तब तक विद्यालय कार्य करता रहूंगा। जिस पर तत्कालीन नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉक्टर उमेश चंद्र तिवारी ने रजिस्टर पर प्रबंध समिति के आदेश को अंकित करते हुए विधिक कार्यवाही कर दी गई है लेकिन प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह द्वारा इन सबसे इनकार करते हुए गुटबाजी किया जा रहा है।
अब देखना है कि बुधवार को छुट्टी होने के कारण गुरुवार को विद्यालय में किसके द्वारा प्रधानाचार्य का कार्य संपादित किया जाता है या ऐसे ही विद्यालय को रण क्षेत्र बनाए रखने में दोनों प्रधानाचार्य एक दूसरे पर छीटा काशी करते रहते हैं। प्रधानाचार्य के कुर्सी के जंग में विद्यालय के अध्यापकों एवं बच्चों पर बहुत गलत प्रभाव पड़ रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!