Chandauli News : गर्मी और हीट वेब से बचाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Chandauli News :जिले में गर्मी के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी संबंधित विभागों/सभी तहसीलों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 8 April 2025 1:35 PM IST
Chandauli News
X

गर्मी और हीट वेब से बचाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक ( social media)

Chandauli News: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जनपद मे हीट वेव के प्रभावों को न्यून करने के उद्देश्य से समस्त संबंधित विभागों/समस्त तहसीलों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से समस्त संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को हीटवेव प्रबंधन हेतु विभाग वार जिम्मेदारियों को अवगत कराते हुए उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया।

लोगों को किया जागरूक

इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि हीट वेव पम्फलेट पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके तथा हीटवेट के प्रभाव को कम करने के लिए जनपद के प्रमुख स्थलों पर उचित प्रबंध किये जाये जैसे-निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था,जगह-जगह पर वाटर कूलर का प्रबंधन, जनमानस को देखते हुये छांव प्रदान करने हेतु शेड इत्यादि कि व्यवस्था कि जाये स्वास्थ्य विभाग में आशा,ANM की सहायता से ORS का पैकेटों का घर-घर वितरण किया जाये तथा स्वास्थय विभाग के चिकित्सकों तथा कर्मियों का उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाये जिससे कि हीटवेव सम्बन्धित बीमारियों को तत्काल पहचान करते हुए प्रभावितों का इलाज किया जाये, स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त चिकित्सक के साथ कैम्प बनाते हुए ORS पैकेट का वितरण किया जाय। इसके अतिरिक्त समस्त इत्यादि व्यवस्था के साथ हीटवेव आईसोलेशन वार्ड बना लिया जाय। समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों, नायब तहसीलदार के माध्यम से हीटवेव के दौरान ’’क्या करे व क्या न करें’’ का ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार प्रसार करें।

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में नगर पालिका, नगर पंचायतों, परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैंड, मंदिर, धार्मिक स्थल एवं रेलवे स्टेशन इत्यादि परिसरों में छाँव हेतु सेड एवं प्याऊ कि व्यवस्था कि जाये, शिक्षा विभाग द्वारा हीट वेव कि मौसम संबंधित चेतावनी के अनुसार स्कूल के समय में बदलाव किया जाये एवं स्कूलों में बाहरी फील्ड कि गतिविधियों को रोकने एवं स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल इत्यादि कि व्यवस्था कि जाये, विद्युत विभाग द्वारा हीटवेव के दौरान मुख्यतः पीक हीट आवर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाये, जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, नगर पालिका, नगर पंचायत, श्रम विभाग द्वारा हीट वेव के परिप्रेक्ष्य में चिंहित संवेदनशील क्षेत्र तथा विभिन्न फैक्ट्रियों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल, छाँव क्षेत्र कि व्यवस्था के साथ विभिन्न फैक्ट्रियों में पीक हीट आवर के दृष्टिगत कार्मिकों के ड्यूटी की समय सारणी में बदलाव किया जाए। पशुपालन विभाग समस्त गौशालाओं में पेयजल, समय-समय पर पानी का छिड़काव, विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पशु आश्रम स्थलों में पशुओं हेतु सूती बोरे से टीनशेड के चारों तरफ लगवा कर ढक दिया जाय। साथ ही स्प्रिंकलर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि पशुओं को गर्मी में आंच न लगें।

धन उगाही करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खराब हैण्ड पम्पों तत्काल ठीक करा लिया जाय। रिबोर के नाम पर धन उगाही कत्तई बर्दाश्त नहीं होगी किसी जगहों पर शिकायत मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित होगी। पंचायतराज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। अग्निशमन विभाग अपने संयत्रों को सुदृढ़ कर लिया जाय, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अग्नि से बचाव हेतु जागरूक किया जाए। नौगढ़ क्षेत्र में ट्रैक्टर चलित पानी टैंक की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए किसी जगहों या कोई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए संबंधित अधिकारीगण पूरी कार्ययोजना बनाए और कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के अंत में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण द्वारा हिट वेब पोस्टर का अनावरण किया गया।

ये रहें मौजूद

हीटवेव प्रबंधन की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, D.C मनरेगा, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जल निगम, आपदा विशेषज्ञ एवं अन्य समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story