TRENDING TAGS :
Chandauli News: डीएम ने की समीक्षा बैठक, एडीओ का रोका वेतन
Chandauli News: समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ड्रिंकिंग वॉटर के संबंध में बरहनी,धानापुर,नौगढ़ ब्लॉक में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
Chandauli News (Pic:Newstrack)
Chandauli News: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुस्रवण समिति की समीक्षा बैठक किए। डीएम ने नौगढ़ ब्लाक में टायलेट के संबंध में सर्वाधिक पेंडिंग होने पर ब्लाक के एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप कार्य न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, शिक्षण सामग्री,शिक्षण योजना,हेल्थ इश्यू,इंस्पेक्शन विजिट कंप्लायंस, टॉयलेट, ड्रिंकिंग वॉटर आदि पर बिंदुवार चर्चा की गई।
डीएम ने कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ड्रिंकिंग वॉटर के संबंध में बरहनी,धानापुर,नौगढ़ ब्लॉक में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जो कार्य पंचायत से नहीं हो सकता उसे नरेगा से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि पैसे का बहाना बनाकर किसी कीमत पर कार्य रोका न जाय। जिलाधिकारी ने सभी कार्यों के लिए 31 अक्टूबर की डेड लाइन देते हुए संबंधित अधिकारियों को दो टूक कहा कि सभी पेंडिंग अक्टूबर माह तक अवश्य पूर्ण कर लें अन्यथा प्रसाद पाने के लिए तैयार रहे। उन्होनें कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में अटेंडेंस कम होने पर नाराजगी जताते हुए हर ब्लॉक में इसके लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉकों में विशेष अभियान चला कर उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। इसके लिए अभिभावकों से संपर्क कर उन्हे समझाया जाए। चहनिया ब्लॉक में सबसे कम अटेंडेंस होने पर उन्होंने कहा कि किसी भी ब्लॉक में 60% से कम उपस्थिति होने पर संयुक्त रूप से जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इंस्पेक्शन विजिट कंप्लायंस का अनुपालन न होने पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिमाह पांच विद्यालयों का निरीक्षण कर उसे प्रेरणा ऐप पर दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही शिक्षण सामग्री का पूर्ण उपयोग न करने एवं शिक्षण योजना का अनुपालन न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


