Chandauli News: थाना समाधान दिवस पर थाना सकलडीहा में DM- SP ने फरियादियों की समस्या सुन दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Chandauli News: DM व SP द्वारा थाना दिवस पर जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 12 April 2025 10:52 PM IST
DM-SP listened to problems of fariyadis at police station Sakaldiha on police station solution day Necessary directions
X

थाना समाधान दिवस पर थाना सकलडीहा में DM- SP ने फरियादियों की समस्या सुन दिए आवश्यक दिशा निर्देश (Photo- Social Media)

Chandauli News: जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ।इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई।सभी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय सीमा के भीतर भौतिक सत्यापन के साथ निस्तारित करे।

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में थाना सकलडीहा में तो वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा द्वारा थाना बलुआ, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नौगढ द्वारा थाना नौगढ एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा थाना मुगलसराय में एवं अन्य थानों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा मय राजस्व टीम के साथ समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया।

शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया

DM व SP द्वारा थाना दिवस पर जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।


जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील एवं थाना से शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित करते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण हो।वहीं पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही पुराने पंजीकृत प्रार्थना पत्रों की प्रकरणों में गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जमीन/राजस्व से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का जांच व निस्तारण किया जा रहा है। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।

जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराये जा रहे।

थाना समाधान दिवस के दौरान एसडीएम सकलडीहा, थाना प्रभारी सकलडीहा सहित अन्य राजस्व व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान राजस्व सम्बन्धित-78 व पुलिस सम्बन्धित-06 कुल-84 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनके निस्तारण के लिए तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित भी किया गया।प्राप्त प्रार्थना पत्रों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारी गण स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आने वाली शिकायतों को समय सीमा के भीतर भौतिक सत्यापन के साथ निस्तारित करे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story