Chandauli News: हाईवे पर किशोरियों के मित्र की मामा ने की पिटाई, पुलिस जांच में जुटी

Chandauli News: चंदौली के सैयदराजा में दो किशोरियों के मामा ने बीच सड़क पर उनके मित्र की की पिटाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, तनाव के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज।

Ashvini Mishra
Published on: 28 Oct 2025 3:33 PM IST
Uncle of teens friend beaten up on highway
X

हाईवे पर किशोरियों के मित्र की मामा ने की पिटाई, पुलिस जांच में जुटी (फोटो-पीड़ित) (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नेशनल हाईवे-19 पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दो किशोरियों के मामा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी एक मित्र को बीच सड़क पर पीट दिया। बताया जा रहा है कि दोनों किशोरियां अपने मित्र के साथ इंश्योरेंस से संबंधित कार्य के लिए चंदौली जा रही थीं। इसी दौरान सैयदराजा थाने के पीछे स्थित हाईवे पर उनके मामा कुछ दोस्तों के साथ पहुंच गए और गाड़ी को रोक लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मामूली कहासुनी के बाद मामा और उसके साथियों ने किशोरियों के मित्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के दौरान किशोरियां भयभीत होकर सड़क किनारे खड़ी रहीं। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह युवक को हमलावरों से छुड़ाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर सैयदराजा थाना पुलिस भी पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में किया।


इसके बाद पीड़ित युवक और दोनों किशोरियां थाने पहुंचे, जहां उन्होंने मामा और उसके साथियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पीड़ितों का कहना है कि वह केवल काम से जा रहे थे, लेकिन मामा ने गलतफहमी में हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!