TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली में होली की धूम,रंग और मस्ती में सरोबार हुए लोग
Chandauli News: चंदौली में बड़े ही धूम-धाम से होली का त्यौहार मनाया गया।
Chandauli News
Chandauli News: होली का मतलब यानी कि मस्ती.....अबीर, गुलाल, गुझियों और खूब सारी छेड़- छाड़ से भरे इस त्योहार का नाम लेते ही अंगों में शरारत और मिजाज शायराना हो जाता हैं।रंगों के इस त्योहार से एहसास होता है कि बिना रंगों के इंसान का जीवन कितना बदरंग और बेनूर है,तभी तो कहा गया है कि होली के दिन लोगों के दिल भी मिल जाते हैं और लाल-पीले-हरे-नीले रंगों में लिपटकर सारे गिले-शिकवे भी मिट जाते हैं।
आइए आपको दिखाते हैं कि होली के उन दिलकश नजारों को.. जिनको देखकर आपका दिल भी खुशी से नाच उठेगा और जोर से कहेगा .. सात रंगों मे खेल रही है दिलवालों की होली रे...भीगे दामन-चोली रे...अपने ही रंग में रंग दे मुझको...याद रहेगी होली रे.....रे...।
होली की शुभकामनाएं
सांसद वीरेंद्र सिंह, सांसद छोटेलाल खरवार विधायक प्रभुनारायण सिंह, कैलाश आचार्य,विधायक सुशील सिंह, र्विधायक रमेश जायसवाल ने आज रंगों के पर्व होली के अवसर पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी के सुख एवं समृद्धि की कामना की।
होली की मस्ती में डूबे लोग
इस वक्त हर जगह गानों की धुन पर थिरकते लोग मस्ती और खुशी में झूम रहे हैं।क्या अमीर और क्या गरीब.. क्या नेता और क्या अधिकारी.. हर कोई रंगो की मस्ती में सराबोर है।
बुरा ना मानो होली है
चारों ओर केवल मस्ती और गुबार। कोई किसी पर रंग पोत रहा है तो कोई किसी पर गुब्बारे फोड़ रहा है।कहीं लोग फिल्मी धुनों पर नाच रहे हैं तो कहीं लोग होलिया सांग गा रहे हैं।
छेड़-छाड़ वाली मीठी नोंक-झोंक
बुरा ना मानो होली है..कहीं छेड़-छाड़ वाली मीठी नोंक-झोंक दिख रही है तो कहीं कोई चोरी-छुप्पे अपने चाहने वालों को रंगने की जुगत में है और हां अगर कोई इन सारे टिकड़मों में पकड़ा जाता है तो मुस्कुराकर कहता है...बुरा ना मानो होली है..।
मस्ती छाई है मस्ती
चंदौली में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।हर ओर होली का रंग उड़ रहा है। कहीं लोग मीठे पकवानों का आनंद उठा रहे हैं तो कहीं पर पानी की बौछारें सर्दी जाने और गर्मी के आने का संकेत दे रही हैं। ग्राम पंचायत बाघी के ग्राम प्रधान नीलम ओहरी और प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार उर्फ दीपक गुप्ता ने मनाई होली
ग्राम पंचायत बाघी के ग्राम प्रधान नीलम ओहरी और प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार उर्फ दीपक गुप्ता ने अपने निवास पर ग्रामीणों के साथ खूब दिल खोलकर होली मनाई। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार सामाजिक एकता, सांप्रदायिक सौहार्द,भाईचारे को और मजबूत करने का अवसर है।