Chandauli News: एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने प्लास्टिक के अवैध गोदाम पर मारा छापा, मचा हड़कंप

Chandauli News: उप जिला अधिकारी मुगलसराय अनुपम मिश्रा ने बताया कि सिंगल यूज की 50 माइक्रोन की प्लास्टिक को सरकार ने प्रतिबंधित किया है और अवैध रूप से गोदाम में रखकर पैकेजिंग का कार्य किया जा रहा था।

Ashvini Mishra
Published on: 19 April 2025 10:28 PM IST
Joint team led by SDM conducts raid on illegal warehouse of plastic, child harassment
X

एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने प्लास्टिक के अवैध गोदाम पर मारा छापा, मचा हड़कंप (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में मुगलसराय के उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग व नगर निगम वाराणसी की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से सिंगल यूज की प्लास्टिक के गोदाम में छापा मारते हुए लगभग 70 लाख रुपए के अवैध प्लास्टिक को जप्त करते हुए गोदाम को सीज करने की कार्रवाई की गई है। उप जिलाधिकारी के इस कार्यवाही से अवैध कार्यकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग एवं नगर निगम वाराणसी की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में सिंगल यूज की सरकार द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक का गोदाम बनाकर उसकी पैकेजिंग की जा रही थी जिसकी शिकायत मुखबिर के द्वारा की गई थी।

मुखबिर की सूचना पर उप जिलाधिकारी मुगलसराय अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग के अधिकारी तथा नगर निगम विभाग की टीम अवैध गोदाम पर पहुंचकर छापेमारी की तो वहां कोई भी मौजूद नहीं मिला और वहां लगभग 70 लख रुपए की प्रतिबंधित सिंगल यूज की प्लास्टिक को नगर निगम वाराणसी ने जप्त करते हुए गोदाम को सीज कर दिया गया। इस कार्यवाही से अवैध कार्यकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

सिंगल यूज की 50 माइक्रोन की प्लास्टिक प्रतिबंधित है

इस संबंध में उप जिला अधिकारी मुगलसराय अनुपम मिश्रा ने बताया कि सिंगल यूज की 50 माइक्रोन की प्लास्टिक को सरकार ने प्रतिबंधित किया है और अवैध रूप से गोदाम में रखकर पैकेजिंग का कार्य किया जा रहा था। सूचना के बाद छापेमारी प्रदूषण विभाग एवं नगर निगम वाराणसी की संयुक्त टीम के साथ की गई।जिसमें प्रतिबंधित प्लास्टिक को नगर निगम वाराणसी नष्ट करने के लिए अपने साथ ले गई और गोदाम को सीज कर दिया गया है, गोदाम के मालिक की पहचान की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story