TRENDING TAGS :
Chandauli News: शमशान घाट पर डोम ने चिता को जलाने के लिए नहीं दी आग,खोला राज तो,पहुंच गई पुलिस
Chandauli News:अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गंगा घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब जलाने के लिए लगाई गई चिता में डोम राजा ने शव में कुछ ऐसा देखा कि शव जलाने के लिए आग देने से मना कर दिया।
Chandauli News
Chandauli News: जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गंगा घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब जलाने के लिए लगाई गई चिता में डोम राजा ने शव में कुछ ऐसा देखा कि शव जलाने के लिए आग देने से मना कर दिया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया, तब जाकर मामला खुला कि, चिता में सजाई गई महिला की फांसी के फंदे से झूल कर मौत हुई है। गले में फांसी के फंदे का निशान देखकर डोम ने आग़ देने से मना कर दिया था। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोगवार गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की फांसी के फंदे लटकता हुआ शव मिला था।परिजनों ने मायके व पुलिस को बिना सूचना दिए ही अंतिम संस्कार करने के लिए कैली गंगा घाट पहुंच गए। इसकी जानकारी होने पर मायके पक्ष के काफी विरोध के बाद पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी मेवालाल की पुत्री रितु 25 वर्ष की शादी 2021 में भोगवार गांव निवासी जयप्रकाश से हुई थी। इन दोनों से तीन बच्चे हैं। शुक्रवार को जयप्रकाश मजदूरी करने मुगलसराय चला गया। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी हुई पड़ी थी। जानकारी होने पर पति भी घर पहुंच गया। मायके पक्ष के लोगों को बिना बताए ही अंतिम संस्कार करने के लिए ससुराल पक्षके लोगों ने कैली गंगा घाट पहुंच गए। लेकिन गर्दन में फांसी का निशान देख डोम ने चीता मे आग देने से मना कर दिया। इसी दौरान मायके पक्ष को लोगों को भी इसकी भनक लग गई। कैली गंगा घाट पर मायके पक्ष के लोगों द्वारा पहुंचकर चिखने चिल्लाते हुए इसका जमकर विरोध किया। देखते ही देखते आसपास के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। लगभग एक घंटे चली पंचायत के बाद भी मामला नहीं सुलझा तो मायके पक्ष के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!