TRENDING TAGS :
Chandauli News: प्रेमी युगल सुरक्षा की गुहार लेकर पहुंचे एसपी के दरबार, लड़की के परिजनों द्वारा मिल रही है धमकी
Chandauli News: दोनों प्रेमी प्रेमिका शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे लेकिन तहसील दिवस होने के कारण पुलिस विभाग के अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले।
प्रेमी युगल सुरक्षा की गुहार लेकर पहुंचे एसपी के दरबार, लड़की के परिजनों द्वारा मिल रही है धमकी (Photo- Social Media)
Chandauli News: चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर परिजनों के बिना सहमति के शादी करने वाले प्रेमी युगल अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए घर में रहने की अपील कीया है।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र पटपरा गांव की बालिक लड़की अपने तेंदुई गांव के प्रेमी के साथ घर से भाग कर वाराणसी के दुर्गा मंदिर में मां-बाप की सहमति के बिना ही अपने प्रेमी शीतल कुमार पासवान से शादी कर ली है । लड़की का आरोप है कि नाराज परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
प्रेमी प्रेमिका ने की सुरक्षा की मांग
वहीं दोनों प्रेमी प्रेमिका शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे लेकिन तहसील दिवस होने के कारण पुलिस विभाग के अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले। वहां तैनात पुलिस कर्मी तुरंत इस मामले की जानकारी अलीनगर थाना प्रभारी को देकर प्रेमी युगल को सुरक्षा देने की बात कही। जिस पर अलीनगर थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर इन्हें ले जाने की बात कही । इन्हें बालिक होने के कारण शादी करने से कोई रोक नहीं सकता यह भी बात कही गई ।
वहीं दोनों प्रेमियो को डर है कि यदि परिजन हमें पकड़ लेंगे तो जान से मार सकते हैं। लड़की ने आरोप लगाया कि इसके पहले 18 दिन तक हमको परिजनों द्वारा बंधक बनाकर घर में रखा गया था ।
वहीं लड़की का यह भी आरोप है कि उसके मामा उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और वह लड़के के गांव के ग्राम प्रधान भी हैं। लड़की इसी गांव के निवासी शीतल कुमार पासवान से शादी की है। जिससे डर है कि उनके जान माल का खतरा हो सकता है। अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए प्रेमी-प्रेमिका ने शादी के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की।