Chandauli News: नए डीआरएम ने डीडीयू जंक्शन की सुविधाओं का किया परख, कमी पर लगाई क्लास

Chandauli News: मंडल रेल प्रबंधक मीना ने प्लेटफॉर्मों पर खड़ी ट्रेनों में उपलब्ध सुविधाओं की भी जांच की और यात्रियों की सुविधा व स्वच्छता की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोको पायलटों और अन्य संबंधित रेलकर्मियों से संवाद किया और फीडबैक प्राप्त किया।

Ashvini Mishra
Published on: 19 April 2025 10:48 PM IST
Chandauli News: नए डीआरएम ने डीडीयू जंक्शन की सुविधाओं का किया परख, कमी पर लगाई क्लास
X

नए डीआरएम ने डीडीयू जंक्शन की सुविधाओं का किया परख  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन का डीडीयू मंडल के रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा ने निरीक्षण कर स्टेशन की सुविधाओं की कमियां मिलने पर संबंधित को फटकार लगाने के साथ-साथ व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

बता दें कि जनपद के डीडीयू जंक्शन पर मंडल के नए डीआरएम कार्यभार संभालने के बाद पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गर्मी के मौसम में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने शनिवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, मुख्य यात्री हॉल, एटीएम, शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, सभी आठों प्लेटफार्म, वाटरबूथ, वाटर वेंडिंग मशीन, फूड स्टॉल और रिजर्वेशन काउंटर आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

खड़ी ट्रेनों में उपलब्ध सुविधाओं की भी जांच की

मंडल रेल प्रबंधक मीना ने प्लेटफॉर्मों पर खड़ी ट्रेनों में उपलब्ध सुविधाओं की भी जांच की और यात्रियों की सुविधा व स्वच्छता की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोको पायलटों और अन्य संबंधित रेलकर्मियों से संवाद किया और फीडबैक प्राप्त किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने स्वयं फूड स्टॉल, टिकट काउंटर और जल बूथ की सेवाओं का अनुभव भी लिया। उन्होंने गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए खान-पान की उचित व्यवस्था, स्वच्छता और सभी यात्री सुविधाओं को उत्तम बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने साफ-सफाई, पीने के पानी की उपलब्धता और शौचालयों सहित अन्य सुविधाओं की नियमित निगरानी करने को भी निर्देशित किया।

डीआरएम ने संबंधित को चेतावनी भी दिया कि किसी भी तरीके की शिथिलता पाई गई और कार्य की गुणवत्ता में कमी मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।इस निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) दिलीप कुमार सहित अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!