Chandauli News: घर से नाराज़ बृद्ध ने गंगा में लगाई छलांग,लेकिन मौत ने भी दगा दे दिया,जानिए कैसे

Chandauli News: आसपास उपस्थित मल्लाहों ने नाव से बृद्ध को पानी से बाहर निकाला और इसकी सुचना बलुआ पुलिस को दिया पुलिस ने उसे अपने साथ ले आयी बाद में परिजनों को सुचना देकर बुलाया और परिजनों को सौंप दिया ।

Ashvini Mishra
Published on: 30 Nov 2024 10:21 PM IST
Chandauli News ( Pic- Newstrack)
X

Chandauli News ( Pic- Newstrack)

Chandauli News: चन्दौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पुल से शाम को 75 वर्सीय बृद्ध सारनाथ मौर्य गंगा में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । आसपास उपस्थित मल्लाहों ने नाव से बृद्ध को पानी से बाहर निकाला और इसकी सुचना बलुआ पुलिस को दिया पुलिस ने उसे अपने साथ ले आयी बाद में परिजनों को सुचना देकर बुलाया और परिजनों को सौंप दिया ।

कहा जाता है की मौत तो होना निश्चित है लेकिन कभी-कभी चाहने के बाद भी मौत दगा दे जाती है। ठीक इसी तरह की घटना चन्दौली कोतवाली अंतर्गत मझवार के रहने वाले बृद्ध सारनाथ मौर्य के साथ हुई है। सारनाथ मौर्य अपने घर वालो से किसी बात को लेकर रुष्ठ होकर बलुआ स्थित पुल पर अपनी इह लीला समाप्त करने के लिए पहुच गये । जहां से आत्महत्या करने के नियत से पुल से गंगा में छलांग लगा दी । पर गंगा किनारे मौजूद कुछ मल्लाह आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे,तभी बृध्द के गंगा में गिरने के कारण तेज आवाज हुई तो नाविको ने नाव से पुल की तरफ भागकर देखा तो एक बृद्ध पानी में डूब रहा था

जिसे पानी से निकालकर बाहर लाये । तत पश्चात बलुआ पुलिस को सूचना दिया । मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर दल बल के साथ पहुचकर उसे थाने ले आये । फिर परिजनों को फोन द्वारा सूचना देकर बुलाया । काफी देर तक बृद्ध को समझा बुझाकर परिजनों के संग वापस भेज दिया । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि किसी बात को लेकर बृद्ध ने आत्महत्या का प्रयास किया । उसे समझा कर घर भेज दिया गया है ।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!